सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड के काफी वीडियोस देखने को मिलते है। कुछ हार्ट टचिंग (heart touching) होते है तो कुछ हार्ट ब्रेकिंग (heart breaking) हाल ही में एक लड़की का हार्ट ब्रेकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को घर छोड़ने के लिए उससे पैसे मांगता है।
डेट पर लेजा कर की हरकत
हर बॉयफ्रेंड – गर्लफ्रेंड अपनी डेट प्लान करते है तो काफी सारी अच्छी अच्छी बातें सोच कर रखते है। लेकिन एक लड़की के लिए डेट पर जाने का अनुभव काफी बुरा साबित हुआ। यह लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने को लेकर खासी एक्साइटेड थी लेकिन बॉयफ्रेंड के अजीब व्यवहार ने उसका दिल तोड़ दिया। अब लड़की ने यह किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
लौटते समय मांगे गर्लफ्रेंड से पैसे
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की जब बॉयफ्रेंड के साथ हैंगआउट करके वापस लौट रही थी तब लड़के ने तो उसे घर तक छोड़ने जाने से इनकार कर दिया। जबकि लड़की का घर लड़के के घर से 5 मिनट की ड्राइव पर था। इसके बाद जब लड़की घर जाने के लिए टैक्सी बुक करने लगी तो लड़के ने कहा कि वह उसे घर तक छोड़ देगा लेकिन इसके बदले उसे पैसे देने पड़ेंगे, जैसे वह टैक्सी ड्राइवर को देती। लड़की को लगा कि वह शायद मजाक कर रहा है। वह गाड़ी में बैठ गई और घर आने पर कार से उतरकर जाने लगी। लेकिन वह तब हैरान रह गई जब लड़के ने उसे रोककर उससे पैसे मांगे।