Giorgia Andriani ने 5 बार बिकिनी लुक से फ्लॉन्ट किया अपना परफेक्ट फिगर – देखे तस्वीरें।

Giorgia Andriani

आज हम आपसे इटालियन सुपरमॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के बारे में बात करने जा रहे है। आपको बता दे की जॉर्जिया हमेशा अपने हसीन फोटोज, वीडियोस और लाजवाब डांस मूव्स के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इन्होने हाल ही में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हाफ मिलियन फोल्लोवेर्स पार किये है इस मौके को इन्होने वर्चुअल फेस्ट की तरह सेलिब्रेट किया है।

Giorgia Andriani

जॉर्जिया का परफेक्ट फिगर ही इनकी पहचान है। इन फोटोज में आप देख सकते है इनके खास पांच बिकनी अवतार। जॉर्जिया ने कई बार बिकनी ऑउटफिट में अपने फोटोज पोस्ट किये है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूज़र्स इनके दीवाने हो गए है। आप देख सकते है इन फोटोज में वह रेड बिकनी में पानी में तैरती हुई नजर आरही है।

Giorgia Andriani Look

इस फोटो को देखने के बाद लोग उन्हें वाटर बेबी करके बुला रहे है। साथ ही इनका गोल्डन गर्ल अवतार भी बहुत ही चर्चा में है इनके इस लुक के बाद कई बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने इस लुक को कॉपी किया है। क्रिसमस के समय पर भी रेड कलर की ड्रेस में जॉर्जिया ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी तब भी लोगो ने इनकी बहुत तारीफ की थी।

Giorgia Andriani Photo

आप देख सकते है इस फोटो में जॉर्जिया ने ट्रांसपेरेंट श्रग के साथ बिकनी पहन रखी है और रेत पर आराम फरमा रही है यह लुक इनका सबसे चर्चित लुक था। इसी के साथ एक और फोटो में जॉर्जिया ने ब्लैक डिज़ाइनर बिकनी पहन रखी है इनका यह फोटो भी जमकर वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top