जॉर्जिया की बात करे तो अरबाज खान से मलाइका अरोरा के ब्रेकअप के बाद जॉर्जिया और अरबाज़ रिलेशनशिप में है लेकिन यह दोनों कब शादी करे इसके बारे में अभी कहा नहीं जा सकता।
इटालियन सुपर मॉडल से बी-टाउन एक्ट्रेस बनीं जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अपनी हसीन फोटोज और वीडियोस के साथ फेन्स के दिलो पर राज करती है। सोशल मीडिया पर भी जॉर्जिया काफी एक्टिव रहती है अभी हाल ही में शेयर किये गए उनके एक वीडियो ने इंस्टाग्राम पर हाफ मिलियन फॉलोअर्स पार किये थे और उन्होंने इस मौके को वर्चुअल फेस्ट की तरह मनाया था।
अपनी फिटनेस और फिगर के लिए पहचानी जाने वाली इस एक्ट्रेस का शेयर किया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं। इस वीडियो में जॉर्जिया बोहो प्रिंट वाली मोनॉकिनी पहनी है। वो बीच पर खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एक्ट्रेस ने “गोवा वाले बीच…” पर गाना लगा रखा है। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। एक्ट्रेस वीडियो में बेहद हसीन लग रही हैं। वो पानी और रेत के साथ खेलती नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए जॉर्जिया ने कैप्शन में लिखा है – “बीच मोड ऑन।”
View this post on Instagram
फोटोज को देखकर लग रहा है की एक्ट्रेस फोटोशूट के लिए बीच पर गई हैं। वो बीच पर रेत पर बैठकर बोल्ड पोज दे रही हैं। बीच पर दौड़ते हुए भी नजर आ रही हैं। जॉर्जिया का अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। एक्ट्रेस को इस अवतार में देखकर फैंस दीवाने हो गए है। जॉर्जिया के फोटोज पर उनके फेन्स अलग – अलग कमैंट्स शेयर कर रहे है एक यूजर ने लिखा है अरे-अरे जॉर्जिया गोवा में सब मर गये होंगे। जॉर्जिया के इस वीडियो को 24 घंटे में कई बार देखा जा चूका है और हजारों कमैंट्स मिल चुके है।