सांप और गिलहरी हुआ जबरदस्त पंगा, लेकिन बाजी किसने मारी वह आप सोच भी नहीं सकते – देखे वीडियो।

Gilhari and Snake Fight Video

सोशल मीडिया पर यूँ तो कई जानवरो के वीडियो देखने को मिलते है लेकिन अभी एक सांप और गिलहरी का वीडियो काफी वायरल होता दिख रहा है। दो जानवरो की लड़ाई लोगो को देखने में काफी दिलचस्प लग रही है। कैसे यह दोनों एक दूसरे के ऊपर हमला कर रहे है।

Gilhari snake video

वीडियो में पहले सांप गिलहरी पर हमला करता है। पहले तो दो या तीन बार गिलहरी अपने बचाव में पीछे हो जाती है। उसके बाद गिलहरी जो करती है वह देखने लायक होता है। यह तो हम सब ने सुना है कि जब कोई दो कदम पीछे लेता है तो वह लम्बी छलांग मारता है। यही बात को सिद्ध करते हुए गिलहरी ने सांप पर ऐसा हमला किया जो देखने लायक ही था।

उसने सांप को दबोचा और फिर उसके फन को खा लिया। 19 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप और गिलहरी की लड़ाई में बाजी आखिर गिलहरी ही मारती है। और सांप का बुरा हश्र कर देती है।

इस वीडियो को ट्विटर पर भारतीय वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। यह गिलहरी और सांप की वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top