सोशल मीडिया पर अभी एक बच्ची का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची की इंग्लिश सुनकर आपकी हंसी कन्ट्रोल नहीं होगी। बच्चो को पढ़ाना कोई आसान काम नहीं होता। बार – बार एक ही चीज बता बताकर उनके दिमाग में बड़ी मुश्किल से पहुँचती है।
अभी वायरल इस वीडियो में एक लड़की से एक टीचर स्पेलिंग पढ़ा रही है यह स्पेलिंग किसी सिलाई मशीन के ढक्कन पर लिखी हुई है। लड़की जो स्पेलिंग पढ़ रही है वह ‘SINGER’ की है वह लड़की एक एक शब्द को धीरे धीरे पढ़कर बताती है। और फिर जब उससे पूरा वर्ड का मतलब महिला द्वारा पूछा जाता है तो वह कहती है S,I,N,G,E,R का पूरा मतलब “मशीन का ढक्कन” लड़की का मतलब सुनकर लोगो की हंसी नहीं रुक रही।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर शेयर बच्ची का यह वीडियो काफी लोगों को पसंद आ रहा हैं। जिस पर कई तरह के फनी रिएक्शन (Funny Viral Video) भी आ रहे हैं, और कई शेयर भी मिले हैं।