शख्स ने किया Online खाना ऑर्डर, डिलिवरी बॉय रह नहीं पाया, बीच सड़क आधा खाकर फिर किया पैक – देखें VIDEO

food stolen

आप भी जानते है की कोरोना महामारी के बाद फ़ूड डिलीवरी की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है। आज कल हर कुछ इतना आसान हो गया है लोग फट से मोबाइल पर बस कुछ क्लिक करते है और उनका मनपसंद खाना आर्डर हो जाता है। यह सुविधा एक तरह से अच्छी भी है लेकिन फिर भी इसमें कुछ कमिया है।

Food Delivery Boy Viral video

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कई बार देखा गया है की अक्सर कुछ डिलीवरी बॉय आर्डर से खाना निकाल लेते है वो भी उसमे से जो वो कस्टमर को डिलीवरी करने के लिए लाते है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक डिलीवरी बॉय इ ग्राहक का खाना चुराते हुए कैमरा में कैद हो गया था।

उस डिलीवरी बॉय ने सड़क किनारे बैठकर हाथो से खाना निकाल कर खाया और फिर से उसे पैक कर दिया। आप इस वीडियो क्लिप में देख सकते है की ये डिलीवरी बॉय सड़क के किनारे बैठा है और पास में ही उसकी बाइक खड़ी है। आप देख सकते है की कैसे वह एक एक करके खाने के पैकेट खोल रहा है।

खाने के बड़े बड़े हिस्से लेकर वह अपने टिफ़िन बॉक्स में डाल रहा है। डिलीवरी बॉय ने कस्टमर के ऑर्डर फूड से नूडल्स, कुछ तले हुए स्नैक्स और कुछ मात्रा में सूप भी लिया है और फिर खाने के बाद उसने स्टेपलर के मदद से बेग को फिर से पैक कर दिया। इस वीडियो को यूट्यूब पर साझा किया गया है और अब तक कई हजार बार देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top