आप भी जानते है की कोरोना महामारी के बाद फ़ूड डिलीवरी की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है। आज कल हर कुछ इतना आसान हो गया है लोग फट से मोबाइल पर बस कुछ क्लिक करते है और उनका मनपसंद खाना आर्डर हो जाता है। यह सुविधा एक तरह से अच्छी भी है लेकिन फिर भी इसमें कुछ कमिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कई बार देखा गया है की अक्सर कुछ डिलीवरी बॉय आर्डर से खाना निकाल लेते है वो भी उसमे से जो वो कस्टमर को डिलीवरी करने के लिए लाते है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक डिलीवरी बॉय इ ग्राहक का खाना चुराते हुए कैमरा में कैद हो गया था।
उस डिलीवरी बॉय ने सड़क किनारे बैठकर हाथो से खाना निकाल कर खाया और फिर से उसे पैक कर दिया। आप इस वीडियो क्लिप में देख सकते है की ये डिलीवरी बॉय सड़क के किनारे बैठा है और पास में ही उसकी बाइक खड़ी है। आप देख सकते है की कैसे वह एक एक करके खाने के पैकेट खोल रहा है।
खाने के बड़े बड़े हिस्से लेकर वह अपने टिफ़िन बॉक्स में डाल रहा है। डिलीवरी बॉय ने कस्टमर के ऑर्डर फूड से नूडल्स, कुछ तले हुए स्नैक्स और कुछ मात्रा में सूप भी लिया है और फिर खाने के बाद उसने स्टेपलर के मदद से बेग को फिर से पैक कर दिया। इस वीडियो को यूट्यूब पर साझा किया गया है और अब तक कई हजार बार देखा गया है।