द सन की रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष ब्रिटेन से लोगो को निर्वासित करना काफी महंगा पड़ा। सरकार को इसके लिए काफी खर्चा (200 Crore) करना पड़ गया।
ऑपरेशन एस्पार्टो के तहत पिछले साल में एक शख्स को निर्वासित करने में सरकार के अच्छे खासे पैसे खर्च हुए। एक रिपोर्ट के अनुसार मंत्रियों ने पिछले तीन महीनों में निर्वासित (देश से बाहर) किए जाने वाले हर व्यक्ति पर औसतन 13,354 पाउंड यानी की 13,52,233 रुपये खर्च किए।
यह निर्वासित लोग वह थे जो अपराध ,अवैध प्रवासी और गैर क़ानूनी काम करके शरण लेकर रह रहे थे। जिन्हे जबरदस्ती अपने मूल देश भेजा गया। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर महीने में करदाताओं के पैसे से 218 सीटों वाले विमान ने सिर्फ एक पैसेंजर और 14 बैक-अप स्टाफ के साथ उड़ान भरी जिसका खर्च एक अरब से ज्यादा रुपये आया था।
अप्रवास प्रवर्तन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते साल 2020 में ऐसे लोगों को डिपोर्ट करने के लिए 6 उड़ानों का संचालन किया गया।