आपको बता दे की एक रिसर्च के दौरान ये सामने आया है की कोरोना महामारी की वजह से जो लॉकडाउन हुआ था उससे पो-र्न इंडस्ट्री को काफी फायदा हुआ था। यहाँ तक की शुरुवात में तो जो एड-ल्ट साइट्स थी उन्होंने अपने सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिए थे। बताया जा रहा है की कोरोना में घर में रहने की वजह से लोगो ने सबसे ज्यादा एड-ल्ट साइट्स विजिट की है।
अक्सर लोगो को लगता है पो-र्न इंडस्ट्री में एड-ल्ट फिल्मो में काम करने वाले लोगो के पास पैसो की कमी नहीं होती है और उन्हें लगता है की पैसा आसानी से कमा लेते है पर आज हम आपको बताने जा रहे है की असलियत कुछ और ही है। दरअसल 34 साल की ब्रिटनी एम्बर जो पो-र्न इंडस्ट्री में काम करती है उन्होंने सोशल मीडिया पर इस इंडस्ट्री के कई राज बताये।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक समय था जब एम्बर (Britney Amber) इस इंडस्ट्री की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस थी, साथ ही उन्होंने बताया की पो-र्न इंडस्ट्री में काम करना काफी मुश्किल है। कई बार लोगो के मन में इंडस्ट्री को लेकर कई सारे सवाल उठते है जैसे लोगो को लगता है पो-र्न में काम करके एक्टर्स एन्जॉय करते है या ये एक फ्री से-क्स का जरिया है।
एम्बर ने इस मामले पर बात करते हुए बताया की कैमरा के सामने से-क्स करना बड़ा ही मुश्किल और चैलेंजिंग होता है। एम्बर ने साल 2008 में इस इंडस्ट्री में कदम रखा था सबसे पहले उसने अमेरिका के नेवादा में से-क्स वर्कर के तौर पर काम किया था। जिसके बाद उसने एड-ल्ट फिल्मो की दुनिया में कदम रखा।
इन्होने काम करते हुए कई अवार्ड्स भी जीते। इन्होने कहा की लोगो को ये बड़ा आसान लगता है लेकिन कैमरा के सामने से-क्स करना काफी मुश्किल है। लोगो को ये बड़ा एंजोयिंग लगता है पर असल में काफी दर्दनाक होता है। एम्बर ने आगे कहा की एड-ल्ट फिल्म बनाते समय डायरेक्टर्स ये भूल जाते है एक्टर्स भी असल में इंसान ही है। वे अक्सर वियर्ड तरिके इस्तमाल करने को कहते है।