ब्लू बिकिनी में Sun Bath लेते हुए Esha Gupta की तस्वीर वायरल, फोटो देख छूट जाएगा पसीना

Esha Gupta Sun Bath Viral Image

ईशा गुप्ता बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ से दर्शकों का खूब ध्यान खींच रही हैं। इस वेब सीरीज में उनका किरदार काफी चर्चा में है.बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) का बोल्ड लुक इन दिनों छाया हुआ है, ‘आश्रम 3’ में उनकी अदाएं ऐसी हैं। कि कोई भी अपना दिल हार जाए. वेब सीरीज के रिलीज होते ही वो चिल मोड में आ गई हैं और गर्मी में तापमान और बढ़ाने का काम कर रही हैं। ईशा ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।

उनका स्टाइल इतना जबरदस्त है ये तो उनकी तस्वीरों से ही पता चल जाता है। ईशा कोई भी लुक लें, चाहे वो साड़ी हो या बिकिनी, वे बेहद खूबसूरत ही लगती हैं।

ईशा की आए दिन कोई ना कोई रिवीलिंग लुक्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. एक्ट्रेस ने जितना एक्सपोज करने वाला किरदार आश्रम सीरीज में निभाया उससे कहीं ज्यादा बोल्ड ईशा रियल लाइफ में भी हैं. ईशा अकसर ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

ईशा ने शेयर की Sun Bath लेते तस्वीर

ईशा ने अपने social media account पर ब्लू बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की है. बिकिनी फोटो में ईशा अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं, उन्होंने अपना बिकिनी लुक जो फ्लॉन्ट किया है। इस फोटो में ईशा ब्लू बिकिनी में नजर आ रही हैं, रेत पर लगे बिस्तर पर ईशा गुप्ता सनबाथ का आनंद उठा रही हैं. अपनी फोटोज को लेकर ईशा कई बार ट्रोलर्स के भी निशाने पर आ चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

“आश्रम 3” में ईशा गुप्ता का किरदार

बता दें कि सीरीज ‘आश्रम 3’ में ईशा गुप्ता, सोनिया के किरदार में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने इसपर बात करते हुए बताया था, कि बाबा निराला संग सोनिया की कैमिस्ट्री बिठाने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी। वहीं, सीरीज में सोनिया का अवतार और किरदार दोनों दिल जीतने वाला है, लोग सीरीज देख ईशा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। MX player की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक आश्रम के तीसरे पार्ट में ईशा गुप्ता ने ‘सोनिया’ के रोल में खूब अच्छा किरदार निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top