ईशा गुप्ता को अपने हॉट और बोल्ड लूकस् के लिए जाना जाता है, वे अपने फैंस को खुश करने के लिए हमेशा आश्चर्यजनक फोटोज़ पोस्ट करती रहती है| वह जब भी सोशल मिडिया पर फोटो पोस्ट करती हैं तो वह तूफ़ान की तरह वाइरल हो जाती है| इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है, उन्होंने एक फोटो शेयरिंग एप पर एक मोनोक्रोम फोटो शूट किया है, जिसमे उन्होंने मोनोकिनी पहना हुआ हैं और उसपर श्रग डाला हुआ है| उन्होंने उस पोस्ट के केपशन मै लिखा है- “प्रकाश फैलाने के दो तरीके हैं, मोमबत्ती या दर्पण जो इसे दर्शाता है” – एडिथ व्हार्टन। लोगो ने उनकी इस बोल्ड तस्वीर को बोहोत ही पसंद किया हैं और अच्छी अच्छी कंमेंट करके अपना प्यार दिखा रहे हैं
यदि हम इशा गुप्ता के बॉलीवुड मे डेब्यू की बात करे तो उन्होंने अपनी पहली फिल्म 2012 मे “जन्नत 2” इमरान हाशमी के साथ की थी| उसके बाद से वे कई हिट फिल्मो रुस्तम, बादशाहों, टोटल धमाल आदि फिल्मो मै नज़र आ चुकी हैं | उन्हे आखिरी बार ‘वन डे: जस्टिस डिलीवरेड’ में देखा गया था।