अगर हमारे सामने किसी कार में आग लग जाये तो हम उसको देखकर घबरा जायेगे और क्या हो जब पता चले की कार में कोई बैठा भी है तो हम उसे बचाने की कोशिश करेंगे। सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बुजुर्ग कपल कार में फंसा हुआ है और लोग उनको सुरक्षित बचाकर लेकर आते है।
कैलिफ़ोर्निया के लेकसाइड इलाके में अचानक एक कार में भीषण आग जाती है। एक बुजुर्ग कपल उस कार में फंसा हुआ होता है। आस पास के राहगीरों की मदद से बुजुर्ग कपल को रेस्क्यू कर लिया जाता है। वह मौजूद एक शख्स इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लेता है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग इस वीडियो को देखकर शॉकड है। शेयर की गई तस्वीरें लोगो के रोंगटे खड़े कर देने वाली है। लेकिन राहगीरों की हिम्मत की वजह से बुजुर्ग को कार से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।
View this post on Instagram
वीडियो के कैप्शन में लिखा, “आज शाम, लेकसाइड के जेनिंग्स झील के करीब एक वाहन में भीषण आग लगने की रिपोर्ट मिली। इस दौरान कुछ राहगीरों ने उस पल को कैद कर लिया, जब जलती हुई कार से दो बुजुर्गों को बचा लिया गया। कार में लगी भीषण आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
7 सितंबर को शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 2,000 से अधिक लाइक्स और कई रिएक्शन मिल चुके हैं। जहां कुछ लोगों ने कपल के बचाने वाले राहगीरों की जमकर प्रशंसा की, जबकि कुछ ने इस खतरनाक स्थिति के बारे में बात की।