कार में लगी आग, लपटों के बीच फंसा कपल – आखिरी लम्‍हे में हुआ “जादू”

Viral Video

अगर हमारे सामने किसी कार में आग लग जाये तो हम उसको देखकर घबरा जायेगे और क्या हो जब पता चले की कार में कोई बैठा भी है तो हम उसे बचाने की कोशिश करेंगे। सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बुजुर्ग कपल कार में फंसा हुआ है और लोग उनको सुरक्षित बचाकर लेकर आते है।

कैलिफ़ोर्निया के लेकसाइड इलाके में अचानक एक कार में भीषण आग जाती है। एक बुजुर्ग कपल उस कार में फंसा हुआ होता है। आस पास के राहगीरों की मदद से बुजुर्ग कपल को रेस्क्यू कर लिया जाता है। वह मौजूद एक शख्स इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लेता है।

Viral Video

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग इस वीडियो को देखकर शॉकड है। शेयर की गई तस्वीरें लोगो के रोंगटे खड़े कर देने वाली है। लेकिन राहगीरों की हिम्मत की वजह से बुजुर्ग को कार से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।

वीडियो के कैप्शन में लिखा, “आज शाम, लेकसाइड के जेनिंग्स झील के करीब एक वाहन में भीषण आग लगने की रिपोर्ट मिली। इस दौरान कुछ राहगीरों ने उस पल को कैद कर लिया, जब जलती हुई कार से दो बुजुर्गों को बचा लिया गया। कार में लगी भीषण आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

7 सितंबर को शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 2,000 से अधिक लाइक्स और कई रिएक्शन मिल चुके हैं। जहां कुछ लोगों ने कपल के बचाने वाले राहगीरों की जमकर प्रशंसा की, जबकि कुछ ने इस खतरनाक स्थिति के बारे में बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top