आज हम आपसे टीवी और बिग बॉस 15 से फेमस हुई एक्ट्रेस डोनल बिष्ट के बारे में बात करने जा रहे है उसने भले ही छोटे पर्दे के एक या दो टीवी शोज़ में काम किया हो पर उनकी पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। हम बताने है रहे है की उनका एक नया फोटोशूट काफी सुर्ख़ियों में चल रहा है।
जिसमे उन्होंने विंटर ऑउटफिट पहना है और वह सेक्सी पोज देती नजर आ रही है। अपने नए फोटोज में डोनल खुले बालो में सिंपल मेकअप में नजर आरही है और होठो पर पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक लगा रखी है। बात करे फोटो में डोनल के ओवरलुक की तो आप देख सकते है की उन्होंने वॉलटन क्रीम कलर की ब्रा के ऊपर मल्टी कलर का कार्डिगन पहन रखा है।
और उन्होंने कई अलग अलग अंदाज में पोज दिए है। फोटोज शेयर करते हुए डोनल ने कैप्शन में लिखा है “अपने अंदर की नन्ही परी को उड़ने दो”। उनका यह हॉट लुक खूब वायरल हो रहा है और लोग कम्नेट्स में उनकी खूब तारीफे कर रहे है। उनके फैंस उन्हें सेक्सी, हॉटी, ब्यूटीफुल और स्टनर शब्द यूज़ करके कमेंट कर रहे है।
डोनल ने ‘एक दीवाना था’, ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’ और ‘दिल तो हैप्पी है जी’ जैसे सुपरहिट टीवी शोज में काम किया है इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर हर जगह छायी रहती है। इसी के साथ डोनल ने इक़बाल खान के साथ ‘इन कोल्ड बल्ड’ वेबसीरीज में भी काम किया है और इसी के साथ वह बिग बॉस ओटीटी में भी देखि गयी थी।