आपको बता दे की इन दिनों लोगो का रुख हरियाणवी गानो की और बढ़ता जा रहा है और आये दिन सोशल मीडिया पर हरियाणवी गानो के कई सरे डांस वीडियो आते रहते है। आपने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम तो सुना ही होगा और साथ ही उनके कई सारे डांस वीडियो आपने देखे भी होंगे।
पर आज हम आपको बताने जा रहे है की सपना चौधरी के बाद अब उनको टक्कर देने एक और चर्चित डांस आयी है जिनका नाम डॉली शर्मा (Dolly Sharma) है। डॉली अपने डांस के जरिये सपना को जबरजस्त टक्कर दे रही है, डॉली के अब तक कई सारे डांस वीडियोस वायरल हो चुके है जिसके बाद से वह चर्चा में बनी हुई है।
हम आपको बताने जा रहे है की हाल ही में उनका हरियाणवी सांग “रस टपके” (Dolly Sharma Ras Tapke Video Song) पर एक डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसने इंटरनेट की दुनिया पर जोरदार तहलका मचा दिया है। जब डॉली ने स्टेज पर ठुमके लगाए तो फैंस भी उनके साथ ठुमके लगाने को खड़े हो गए। इनका यह वीडियो काफी पुराना है वह अब भी यह जबरजस्त वायरल हो रहा है।