सोशल मीडिया पर काफी वीडियोस देखने को मिलती है। कुछ वीडियोस इतनी मजेदार होती है जिसे देखकर हमारी हंसी नहीं कंट्रोल होती।
ऐसे ही एक वीडियो को देखकर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। इस वीडियो में कुत्ते ने सरे आम एक आदमी की पेंट उतार दी। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हंस रहे है।
बच्चे शरारत तो करते ही है यह हमने काफी लोगो के मुँह से सुना है। लेकिन अभी शरारत करने वाला यह बच्चा किसी इंसान का नहीं बल्कि एक कुत्ते है। जी हां, इस कुत्ते के बच्चे ने अपनी शरारत से एक शख्स की हालत ख़राब कर दी।
वीडियो में देखा जा रहा है की शख्स किचन में काम करने में व्यस्त है। तभी पीछे से उसका पालतू कुत्ता किचन में पहुंच जाता है। शख्स को पहले लगता है कि कुत्ता कुछ ऐसा नहीं करेगा। इसलिए, वह काम में लगा रहता है। लेकिन, अचानक कुत्ता शख्स की पैंट उतारने लगता है। जबकि, शख्स के हाथ में कुछ सामान होता है, जिसके कारण वह कुछ कर नहीं पाता।
View this post on Instagram
वीडियो में शख्स को ऐसे देखकर लोगो की हंसी नहीं रुक रही। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर animaissfofos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लाखों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं। जबकि, एक लाख 63 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। मजेदार वीडियो पर यूजर्स मजेदरा रिएक्शन देकर चटकारे भी ले रहे हैं।