सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफार्म हे जिस पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को पता नही होता, वही कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते जिसे देख कर आप अपने होश खो बैठेते लेकिन कुछ विडियो इतने मजेदार होते जिसे देख आप अपनी हसी नही रोक पाते, हालही में ऐसा ही एक मजेदार विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे अप देख सकते हे, एक बंदर पार्क में बैठकर शराब के पैग मजे से लगा रहा है, जिसे देखकर आप भी चोक जायेगे।
शराब के पैग के साथ मजे करते हुए दिखा बन्दर।
यह वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा पास ग्राम का है. यह बंदर वहां के लोगों के लिए परेशानी बने हुए हे। वह सड़क पर गुजरते वाले लोगों को निशाना बनाते हे तो चाहें पैदल यात्री हों या फिर मोटरसाइकिल सवार हर किसी पर हमला करते हे, अभी हालही में कुछ दिन पहले कुछ लोग पार्क में ड्रिंक की पार्टी कर रहे होते ही, तभी वहा अचानक से बंदर आ जाता हे, जिसको देखने के बाद लोग वहां से उठकर भाग गए। तभी बंदर ग्लास में रखी शराब (Alcohol) को उठाकर पीता है, फिर वो पास में पड़े चिप्स के पैकेट को उठाकर उसमें से चिप्स खाता,और साथ में ड्रिंक का गिलास लेकर बड़े चाव से ड्रिंक करता हुआ नजर आ रहा हे, बंदर के इस मजेदार वीडियो को नितेश श्रीवास्तव नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो लोगों के होश उड़ा रहा है। विडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफ्रॉम पर शेयर कर रहा है। विडियो को अभी तक हजारों लाइक व्यू मिल चुके है।
देखें वायरल वीडियो:
#ViralVideo #ViralVideos #MonkeyVideo #bandarlivedingdong pic.twitter.com/YoFPhTHfKF
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) November 18, 2022