दूसरी शादी के बाद Dia Mirza ने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर कहा ऐसा की ट्वीट हुआ वायरल

Dia Mirza Commented on Mens Private part

आप सब जानते है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में बिज़नेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की है और वह एक बच्चे की माँ बनी है। उन्होंने हाल ही में एलान किया है की वैभव रेखी से उन्हें पहला बेटा हुआ है। इसी के साथ दीया ने एक ट्वीट भी किया है जो जमके वायरल हो रहा है।

Dia Mirza Second Marriage

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अपने इस ट्वीट में दीया ने पुरुषो के प्राइवेट पार्ट को लेकर कमेंट किया है। दीया ने एक रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा की साइंटिस्ट की एक नयी रिसर्च से पता चला है की प्रदूषण के कारण पुरुषो का जो प्राइवेट पार्ट होता है वो सिकुड़ता है और शुक्राणु में भी कमी आती है।

Dia Mirza Tweet

आपको बता दे की दीया के इस ट्वीट के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है। इसी पर एक इंसान ने लिखा, “महिलाओं को अब क्लाइमेट चेंज के लिए कुछ तो जरूर करना चाहिए।” दीया और वैभव ने दूसरी शादी की है, दीया की पहली शादी प्रोडूसर साहिल संघा से हुई थी और करीब 5 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

Dia Mirza Second Marriage

जब दीया का अपने पति साहिल से रिश्ता खत्म हुआ था तो उन्होंने कहा था, मेरे माता पिता 34 साल पहले ही अलग हो गए थे। ऐसे में जब मेरी शादी टूटी तो मैने अपने आप से कहा की जब में साढ़े चार साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलग होने का दर्द झेल सकती हूँ तो 37 की उम्र में अपने तलाक से क्यों नहीं उबर पाऊँगी। उन्होंने कहा अक्सर औरत और आदमी ऐसे फैसले लेने में डरते है पर आपमें हिम्मत होना चाहिए की ये वक्त भी निकल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top