आप सब जानते है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में बिज़नेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की है और वह एक बच्चे की माँ बनी है। उन्होंने हाल ही में एलान किया है की वैभव रेखी से उन्हें पहला बेटा हुआ है। इसी के साथ दीया ने एक ट्वीट भी किया है जो जमके वायरल हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अपने इस ट्वीट में दीया ने पुरुषो के प्राइवेट पार्ट को लेकर कमेंट किया है। दीया ने एक रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा की साइंटिस्ट की एक नयी रिसर्च से पता चला है की प्रदूषण के कारण पुरुषो का जो प्राइवेट पार्ट होता है वो सिकुड़ता है और शुक्राणु में भी कमी आती है।
आपको बता दे की दीया के इस ट्वीट के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है। इसी पर एक इंसान ने लिखा, “महिलाओं को अब क्लाइमेट चेंज के लिए कुछ तो जरूर करना चाहिए।” दीया और वैभव ने दूसरी शादी की है, दीया की पहली शादी प्रोडूसर साहिल संघा से हुई थी और करीब 5 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
जब दीया का अपने पति साहिल से रिश्ता खत्म हुआ था तो उन्होंने कहा था, मेरे माता पिता 34 साल पहले ही अलग हो गए थे। ऐसे में जब मेरी शादी टूटी तो मैने अपने आप से कहा की जब में साढ़े चार साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलग होने का दर्द झेल सकती हूँ तो 37 की उम्र में अपने तलाक से क्यों नहीं उबर पाऊँगी। उन्होंने कहा अक्सर औरत और आदमी ऐसे फैसले लेने में डरते है पर आपमें हिम्मत होना चाहिए की ये वक्त भी निकल जायेगा।