
आप सब जानते है की देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की एक पॉप्युलर एक्ट्रेस है और यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। आप सब जानते है की देवोलिना ने सीरियल “साथ निभाना साथिया” से टीवी की दुनिया में कदम रखा था और इनकी शानदार एक्टिंग को लोगो ने खूब पसंद किया था।
लोग इन्हे अभी भी वही संस्कारी बहु गोपी के नाम से जानते है। इस सीरियल में वह जितनी शांत और सुशिल नजर आ रही थी, रियल लाइफ में वह उतनी ही बिंदास और बोल्ड है। वह आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई पोस्ट के जरिये अपने फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है।
कई बार इस वजह से लोग इनकी तारीफ करते है तो कई लोग इस वजह से इन्हे ट्रोल करते है। हाल ही में इन्होने अपना एक ग्लैमरस फोटो शेयर किया है जो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है इस फोटो में देवोलिना पूल के किनारे पानी में चिल करती नजर आ रही है। हर बार उनके नए अंदाज लोगो को दीवाना बनाते है लेकिन इस बार की इनकी यह फोटो ज्यादा हॉट लग रही है।
View this post on Instagram
इन्होने अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है और यह फोटो वेकेशन की है इसमें देवोलिना पूरी तरह से भीगी हुई, बाल खुले, चश्मा लगाए हुए और कमर पर बना टेटू तो हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है। दरअसल 22 अगस्त को इन्होने अपना 36 वा बर्थडे बनाया है और यह फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके पहले इनके एक डांस की वीडियो भी बहुत वायरल हुई थी। लोग इनका ग्लैमरस अंदाज ज्यादा पसंद करते है।