सोशल मीडिया पर जुगाड़ से भरे वीडियो (Desi Jugad) की कोई कमी नहीं है। इंटरनेट पर आप देख सकते कि हर किसी भी देसी चीज का जुगाड़ बनाया जा सकता है ऐसे में खेती के जुगाड़ को लेकर एक कमी रह गई थी वह भी अब पूरी हो चुकी है। दरअसल कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस वीडियो में एक शख्स बाइक से खेत को चोदते हुए नजर आया। इस शख्स ने अपने देसी दिमाग इस्तेमाल करके बाइक को हल बना दिया। इस व्यक्ति के जुगाड़ को लोगों ने बहुत पसंद किया है।
वरुण और इस वीडियो में आप देख सकते हैं यह शख्स किसी खेत पर मौजूद है वहां पर जुताई का काम चालू है लेकिन इस बार जताए किसी आम हल से नहीं हो रही है बल्कि एक खास तरह के फल से हो रही है। इस शख्स ने खेत जोतने के लिए किसी बेलिया ट्रैक्टर का प्रयोग नहीं किया बल्कि अपनी बाइक से खेत की जुताई कर दी है।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इस शख्स ने बाइक को ही हल में तब्दील कर दिया है। इसके लिए उस शख्स ने बाइक का पिछला पहिया निकाल दिया है और वह काली पहिया घूम रहा है शादी पहिए के पीछे एक छोटा हल लगा दिया है जैसे ही शख्स बाइक स्टार्ट करता है खेती होना शुरू हो जाती बाइक पर पीछे लगे हल्से वह आराम से खेत जोतता हुआ नजर आता है।
View this post on Instagram