ट्रिक और जुगाड़ का कमाल सिर्फ भारत में ही देखने को मिलता है। अभी वायरल इस वीडियो में एक ऐसी बाल काटने की ट्रिक दिखाई गयी जिसे भारत में देसी जुगाड़ का नाम दिया गया।
कुछ लोग ट्रिक के नाम पर इतनी अजीबो – गरीब हरकत करते है कि उनका मजाक ही बना दिया जाता है। अभी ऐसा ही जुगाड़ियो का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमे एक शख्स बाल काटने के लिए घास काटने वाली मशीन का यूज़ करता नज़र आ रहा है। जिसको देखकर लोगो की हंसी नहीं रुक रही।
वीडियो में नाई बाल काटने के लिए जो ट्रिक का यूज़ कर रहा है उसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। शख्स के बाल काटने के लिए नाई ने सिर पर घास काटने की मशीन रखकर फटाफट बाल काटना शुरू कर दिया। देखकर आपको ऐसा ही फील होगा, जैसे माली मैदान में घास काट रहा हो। नाई को बाल काटने में बिल्कुल भी समय नहीं लगा। कुछ ही सेकंड में आधे से ज्यादा बाल गायब हो गए।
View this post on Instagram
नाई की यह ट्रिक देखने के बाद बाल कटवाने वाला शख्स खुद भी हंसने लगा। बाल कटवाने वाला शख्स को देखकर कग रहा है कि वह किसी तबेले के बाहर बैठा हुआ था। बाल काटने का अंदाज बेहद ही अजीब था। कुछ ही सेकंड का यह वीडियो बार-बार देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आया।
वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर देसी स्वाद नाम के अकाउंट द्वारा जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया। इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।