फिल्म ‘चाइना- गेट बहुत साल पहले रिलीज हुई थी। जिसमे ॐ पूरी, डनणयडेंजोंगपा,अमरीश पुरी ने बहुत ही शानदार अभिनय किया था, फिल्म का “छम्मा छम्मा” गाना इतने सालों बाद भी फेमस है। इस गाने को सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर ने इस गाने पर बहुत ही शानदार डांस (Dance Viral Video) किया था। और अलका याग्निक मैं इस गाने को अपनी आवाज दी थी।
अल्का याग्निक के गाने पर लड़की ने किया गजब का डांस
सोशल मीडिया पर डांस वीडियो (Desi Girl Dance Viral Video) का दौर काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में लोग घरों में ही शॉर्ट वीडियो (Short Video) और रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। कुछ लोग तो डांस वीडियो (Dance Video) के माध्यम से ऐसा बवाल मचा रहे हैं कि देखकर वीडियो एक बार में दिल ही नहीं भरता। ऐसा ही आजकल बवाल मचाने के लिए एक लड़कीने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी अदाओंसे पूरे सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है। उन्होंने जिस तरह से बवालिया डांस किया है उसे देखकर हर कोई अपने आप को संभालते हुए नजर आ रहा है।
शार्ट स्कर्ट में किया लड़की ने मजेदार डांस
इस विडियो में आप देख सकते हैं। कि लड़की काले रंग का शॉर्ट स्कर्ट और सफेद टॉप पहन कर जोरदार ठुमके लगा रही हैं। वो शॉर्ट ड्रेस में काफी हॉट और बोल्ड लुक में नजर आ रही है। यह विडियो जिसमें लड़की अल्का यागनी के “छमा छमा” गाने पर डांस कर रही है, सभी लोग इनके शानदार डांस को काफी पसंद कर रहे हे और वायरल वीडियो (Viral Video) को बार बार देखने के लिए मजबूर को थे। लड़की का डांस इतना शानदार था जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी।
यहां देखे वीडियो
View this post on Instagram
विडियो सोशल मीडिया पर tomar.sneha नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है इस विडियो पर ढेरों व्युज और अब तक में 24 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुका है। लोग इस लड़की के डांस को देख जम कर कमेंट कर रहे है, यह लड़की अपने डांस से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।