पंजाबी भांगड़ा बजते ही बेकाबू हुई Desi Bhabhi, किया 440 वोल्ट का झटका देने वाला डांस

Desi Bhabhi dance viral video

शादी के सीजन में शादी से जुड़े डांस वीडियो (Dance Video) या अन्य किसी फंक्शन का वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है। जहां आज एक ही दिन में लाखों वीडियो वायरल (Video Viral) हो जाते हैं। वैसे में शादी कहां इससे अछूती रहने वाली है। यही नहीं आजकल संगीत समारोह होते हैं।‌ जिसमें एक से बढ़कर एक ढोलपर लोग डांस करते हुए नजर आते हैं।

हल्दी, मेहँदी, शादी, घर के पूजा पाठ व अन्य किसी भी शुभ घड़ी पर आपने ढोल नगाड़े बजते जरुर देखा होगा। सभी लोग मिलकर इस ढोल नगाड़े पर डांस करते है। वही पंजाबी ढोल बजते ही लोग खुद को नाचने से रोक नही पाते। ऐसा ही इस विडियो में भी आप देखेंगे कि शुभ पर्व पर पंजाबी भांगड़ा बजते और महिलाओं को थिरकते हुए देख रहे होंगे। इस वीडियो में महीलाएँ ढोल पर डांस करती नजर आ रही है।

गाना बजते ही बेकाबू हुई भाभी

Bhabhi dance viral video

Viral Video : इस विडियो में देख रहे होंगे की ढेरों महीलाएँ मिलकर पंजाबी ढोल पर डांस करती नजर आ रही है, इस विडियो में सभी महीलाएँ पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है। जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह किसी के हल्दी या किसी पुजा के शुभ दिन का विडियो है। विडियो में एक भाभी जी सिर पर चुनरी बांध कर सबसे मजेदार डांस कर रही है, विडियो में देख सकते हे की भाभियां बिना थके अपनी ही धुन में बिना थके पंजाबी डोल पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं। भाभी जी ने अपने इस डांस से लोगो को दिल जीत लिया।

यह विडियो सोशल मीडिया पर “RN ENTERTAIN” नामक युटयूब चैनल पर पोस्ट किया गया है इस विडियो पर लाखों व्युज और अब तक में इस विडियो पर 9 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुका है, लोगों ने इस विडियो में भाभी जी के डांस कि खुब तारीफ कि है, सभी ने इस विडियो पर जम कर कमेंट किया है, यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top