जबसे शॉर्ट वीडियो (Short Video) का चलन चला है, तबसे लोग इंस्टाग्राम के रील्स (Viral Instagram Reels) जैसे प्लैटफॉर्म पर अपने वीडियो पोस्ट करते हैं. कुछ ही सेकंड वाले वीडियो मात्र कुछ ही दिनों में काफी वायरल हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ, जिसमें एक भाभी बेहद ही खूबसूरतडांस कर रही हैं. उनका यह डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आया और यह इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज बटोर रहा है।
करीना कपूर के गाने पर बनाई देसी भाभी ने रील्स
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी देसी (Desi Bhabhi) अंदाज में छत पर कैमरे के सामने जलवे बिखेर रही हैं। भाभी ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस करीना कपूर केगाने पर reels बनाते हुए नजर आ रही है।
डांस करती भाभी ने सबको किया कायल
आप सभी इस विडियो में देख रहे होंगे की भाभी जी बहुत ही पुराने गाने पर डांस करती नजर आ रही है, “अंदेखी अंजानी सी” यह गाना एक बहुत ही पुरानी फिल्म “मुझसे दोस्ती करोगी” का है जिसमें ऋतिक रोशन, करीना कपूर और रानी मुखर्जी ने अपने अपने ऐक्टिंग से लोगों का मन मोह लिया था, इस गाने को लता मंगेस्कर जी और उदित नारायण जी ने अपने बेहद सुरीली आवाज में गाया है, यह गाना लोगों को खूब पसंद आया था लोग आज भी इस गाने को सुनना पसंद करते है और इस गाने पर ढेरों साॅर्ट विडियो बनाकर पोस्ट करते हैं।
हाल ही में आया वीडियो में भाभी जी ने इस सॉन्ग पर जबरदस्त शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाती है। भाभी जी के एक्सप्रेशनने लोगो का दिल जीत लिया, भाभी जी का एक एक डांस स्टैप लोगों के दिलो में छा रहा है, भाभी जी अपने इस विडियो से लोगों के दिलो में आग लगा दी है।
वीडियो हो रहा तेज़ी से वायरल
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया पर official_meenu_raj नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है इस वीडियो पर ढेरों व्युज और अब तक में 34 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुका है, लोग इनके इस डांस विडियो पर जम कर कमेंट कर रहे है।