आप जानते है की कैटरीना कैफ का “चिकनी चमेली” सांग बॉलीवुड में बेस्ट आइटम नंबर सांग में शुमार है और आज भी कई पार्टी के मौके पर यह गाना बजाय जाता है। इस गाने में कैफ ने जबरदस्त जलवे दिखाए है और अब इस गाने पर दिल्ली की एक लड़की ने अपना जोरदार जलवा बिखेरा है।
अब दिल्ली की इस लड़की का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है और आप भी इस लड़की का डांस देख कर इनके दीवाने हो जायेंगे। इस गाने पर लड़की ने ऐसे लटके झटके मारे है जो आपने आज तक नहीं देखे होंगे। इस वायरल वीडियो में जो लड़की डांस कर रही है उसका नाम मनीषा सती है।
और इन्होने अपना यह डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, यह एक फोटोग्राफर है। इन्होने फूलो वाली प्रिंट की चोली और धोती पहनी है और कैटरीना के गाने पर जलवे बिखेर रही है। इस गाने पर डांस करते हुए इनका जोश काफी देखने को मिल रहा है, इन्हे डांस करते देख आप भी डांस करने को मजबूर हो जायेंगे।
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते है की लड़की के पीछे टीवी पर गाना चल रहा है, जिसमे वह सेम टू सेम कैटरीना के स्टेप्स कॉपी करती नजर आरही है और इनके एक्सप्रेशन भी देखने लायक है अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और सब इनके डांस की तारीफ कर रहे है।