Deer mother love: आए दिन एक से बढ़कर एक मनोरंजक वीडियो सोसल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और सुर्खियां बटोरते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. आमतौर पर ये वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो में देखने को मिलता है. अब एक हिरण का वीडियो सामने आया है, वीडियो में हिरण की मां को अपने बच्चों के साथ घर के बाहर खड़े दिखाया गया है और वीडियो में ये बताया गया है कि ये हिरण वहां रह रहे परिवार से अपने बच्चों को मिलवाने लेकर आई है।
हिरण को चाहिए कुकीज़
वायरल वीडियो में आप देख सकते हे,की कुछ हिरण एक घर के बाहर खड़े हुए हे। वीडियो में इस दौरान बताया जाता है की दरअसल.घर के बाहर हिरन और उसका परिवार खाना मांगने आया था। वहां हिरन ने खाना मांगने के लिए अपने बच्चे को आगे कर दिया।
जैसे ही वीडियो स्टार्ट होता है। महिला हिरण की मां से एक सवाल पूछती है। लेकिन जैसे ही मां हिरण नवजात हिरण को चाटना शुरू करती है। महिला को पता चलता है कि यह हिरण का बच्चा है।घर में, एक महिला को हिरण के साथ बातचीत करते हुए सुना जा सकता है “क्लेरिस (मदर का नाम), :- आप अपने बच्चों का उपयोग मुझसे कुकीज़ प्राप्त करने की कोशिश करने के लिए कर रहे हैं? अच्छा नहीं।“
वीडियो हुआ वायरल!
सोशल मीडिया पर यह विडियो यूट्यूब चैनल ViralHog द्वारा अपलोड किया गया है, यूट्यूब पर इस पेज के 4.63 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. हिरण (deer) के इस वीडियो को अब तक 182k सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं,और 304 लाइक्स मिल चुके हैं।वही कई यूजर तरह तरह की कमेंट्स भी कर रहे हे,वही एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “कितना प्यारा हिरण परिवार, उम्मीद है कि उन्हें अंत में एक कुकी मिल जाएगी।“