
कुछ दिनों पहले दीपक चाहर के प्रपोज का वीडियो सोचीं मीडिया में सामने आने के बाद, सभी लोग यह जानना चाहते है की, आखिर वह लड़की कौन है, जिसे उन्होंने प्रपोज किया है।
Video सामने आने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर यह लड़की है कौन, हम आपको इसके बारे में आज पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे है। आपको बता दे की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गुरुवार का दिन बहुत बुरा था। क्योंकि उन्हें पंजाब से बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा था वह 13 ओवरों में पंजाब किंग्स के हाथों 6 विकेट से हार गई।
लेकिन फिर भी यह शाम चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के लिए यादगार बन गई। उन्होंने मैच के बाद गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को अचानक दर्शकदीर्घाह में जाकर प्रपोज कर दिया और अंगूठी पहनाई। उसके बाद जाया ने उन्हें गले से लगा लिया।
दीपक की बहन ने बताया कौन हैं, जया भारद्वाज?
She said yes! 💍
Deepak Chahar proposed to his partner after CSK’s match today ❤️
(via @ChennaiIPL) #IPL2021 pic.twitter.com/rDoq6Jtrx0
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2021
इनके विडियो के वाइरल होने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल था की दीपक चाहर ने फिल्मी अंदाज में सरेआम प्रपोज किया वह लड़की कौन है। लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है क्योंकि इस लड़की को पहले कोई नहीं जानता था।
पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट की बहन हैं।
And my brother is taken❤️💍 @deepak_chahar9
Lo mil gayi bhabhi😁. She is Jaya Bharadwaj and she isn’t a foreigner…Delhi Ki ladki h.
God bless you both😘#engagement #love pic.twitter.com/DbMMxKwIJ7— Malti Chahar🇮🇳 (@ChaharMalti) October 7, 2021
लड़की के बारे में दीपक की बड़ी बहन द्वारा बताया गया की, एक मॉडल और खुद एक एक्ट्रेस हैं, उन्होंने साफ किया कि वह एक भारतीय हैं और दिल्ली की ही रहने वाली हैं।
वह कॉरपोरेट फर्म में काम करने वाली लड़की हैं, जया और दीपक कुछ वक्त पहले एक दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं और दोनों एक दुसरे से प्यार करते है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं, जो एक टीवी एक्टर हैं और स्प्लिट्सविला-2 में भी दिखाई दे चुके हैं।
इस जानकारी को काफी कम लोग जानते है, लेकिन दीपक के प्रपोज करने के बाद आज उन्हें हर कोई जानना चाहता है।