सोशल मीडिया पर काफी वीडियो आते रहते है। लेकिन अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे एक लड़की बड़े ही क्यूट ढंग से सौतेली मम्मी लाने की डिमांड करती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी ज्यादा देखा जा रहा है।
बच्ची कर बैठी सौतेली माँ लाने की जिद
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बेटी अपनी मम्मी से इतना गुस्सा है की सौतेली मम्मी लाने के लिए पापा से जिद्द कर बैठती है। कितनी ही बार बच्चे कुछ बात पर अपने पेरेंट्स से नाराज होते है तो गुस्से में अलग ही डिमांड करते है। इस वीडियो में मम्मी से गुस्सा होकर बैठी बेटी अपने पापा से बार-बार सौतेली मां लाने के लिए जिद करने लगती है। ऐसे में पापा उसे समझाने की कोशिश करने लगते हैं कि सौतेली मम्मी नहीं लानी चाहिये।
बच्ची को चाहिए करीना जैसी माँ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। करीब 3-4 साल की उम्र की बच्ची अपने पापा से सौतेली मां लाने की जिद करने लगी। उसका कहना है कि “मेरी मम्मी अच्छी नहीं, मुझे सौतेली मम्मी चाहिए”। इस पर पापा ने उससे कहा कि कैसी सौतेली मम्मी चाहिए, करिश्मा कपूर जैसी या फिर करीना कपूर की तरह? इस पर बेटी ने करीना की तरह मम्मी की डिमांड कर डाली।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बर्फी टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया। इस वीडियो में बच्ची के क्यूट एक्सप्रेसशन लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। 5 मिनिट ज्यादा का यह वीडियो जब कोई भी पूरा देख रहा है तो उसके चेहरे पर एक प्यारी सी हसी आ जाती है। सोशल मीडिया पर बच्ची की इस वीडियो को लोगो बहुत पसंद कर रहे है।