अगर आप भी टॉयलेट में बैठकर फ़ोन चलाते है, तो ये 5 वजह छुड़वा देगी आपकी यह आदत।

mobile using side effect in bathroom

आज कल काफी लोगो को ऐसा करते देखा गया कि जब वह बाथरूम में होते है तो उनका फ़ोन उनके साथ होता है। टॉयलेट में फ़ोन यूज़ करने की आदत अच्छी नहीं है यह हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकती है। और इस आदत के कारण हमे काफी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। एक रिसर्च का मानना है की 90 प्रतिशत लोग बाथरूम में मोबाइल का उपयोग करते है। यदि आप भी बाथरूम में फ़ोन यूज़ करते है तो इससे बचे नहीं तो हो सकती है ऐसी परेशानिया –

Mobile using in toilet side effect

  1. यदि हम बाथरूम में फ़ोन का उपयोग करते है तो हम फ़ोन को साल्मोनेला, इ-कोलाई और सी डिफीसाइल जैसे बैक्टीरिया के संपर्क मे लाते हैं। जिससे हमारे शरीर में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
  2. अगर ज्यादा देर मलाशय पर दबाव पड़ेगा तो पहले से मौजूद गेस्टोइंटोस्टाइनल समस्याओं को ओर बढा देंगे।
  3. अगर आप टॉयलेट में मोबाइल भी यूज़ करते है तो ऐसे में आप अपना समय बरबाद करते है।
  4. जब आप टॉयलेट में अपना फ़ोन ले जाते है तो आप ज्यादा समय बाथरूम में बैठते है जिससे मलाशय पर ज्यादा दबाव से बवासीर जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।
  5. मोबाइल का बाथरूम में लगातार इस्तेमाल करने से भी आदत लग जाती है जो की गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top