आज कल काफी लोगो को ऐसा करते देखा गया कि जब वह बाथरूम में होते है तो उनका फ़ोन उनके साथ होता है। टॉयलेट में फ़ोन यूज़ करने की आदत अच्छी नहीं है यह हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकती है। और इस आदत के कारण हमे काफी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। एक रिसर्च का मानना है की 90 प्रतिशत लोग बाथरूम में मोबाइल का उपयोग करते है। यदि आप भी बाथरूम में फ़ोन यूज़ करते है तो इससे बचे नहीं तो हो सकती है ऐसी परेशानिया –
- यदि हम बाथरूम में फ़ोन का उपयोग करते है तो हम फ़ोन को साल्मोनेला, इ-कोलाई और सी डिफीसाइल जैसे बैक्टीरिया के संपर्क मे लाते हैं। जिससे हमारे शरीर में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
- अगर ज्यादा देर मलाशय पर दबाव पड़ेगा तो पहले से मौजूद गेस्टोइंटोस्टाइनल समस्याओं को ओर बढा देंगे।
- अगर आप टॉयलेट में मोबाइल भी यूज़ करते है तो ऐसे में आप अपना समय बरबाद करते है।
- जब आप टॉयलेट में अपना फ़ोन ले जाते है तो आप ज्यादा समय बाथरूम में बैठते है जिससे मलाशय पर ज्यादा दबाव से बवासीर जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।
- मोबाइल का बाथरूम में लगातार इस्तेमाल करने से भी आदत लग जाती है जो की गलत है।