Dance Viral Video : आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है. ऐसे में हर कोई अपना नाम चमकाने के लिए यहां वीडियो बनाता है, लेकिन कभी – कभी कुछ लोग इस चक्कर में कुछ ऐसी अजीबोगरीब हरकत कर देते हैं, जो बेहद शर्मिंदा जनक होती है। अब इस शख्स को ही देख लिजिए। मान लिया की हर किसी को डांस अच्छा लगता है, लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं की आप कुछ भी डांस करेंगे। वैसे जो बोलो ये वीडियो है बहुत मजेदार. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है।
लड़के ने किया लड़कियों की तरह डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में अल्कायाग्निक का गाना बज रहा है। उड़ते बादल से पूछो (UdteBadal Se Poochho) और एक शख्स इस गाने पर एकदम यूनिक स्टाइल में डांस करता हुआ नजर आता है। उसके डांस को देख कर यह समझ में ही नहीं आ रहा है, कि वह आखिर किस तरह का डांस कर रहा है। आमतौर पर ऐसे डांस देखने को कम ही मिलते हैं। सोशल मीडिया पर यूं तो डांस वाले तरह-तरह के वीडियोजअक्सरवायरल होते रहते हैं, लेकिन ऐसे डांस शायद ही आपने देखे होंगे। शख्स को इस अनोखे अंदाज में डांस करता देख लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
View this post on Instagram
इस मजेदार डांस वीडियो (Funny Dance Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.5 मिलियन यानी 25 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 72 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, और कई यूजर ने डेरोकमेंट्स भी की हे वही एक महिलाने इस अनोखा डांस देख कर कमेंट किया है कि ‘ये लड़के ना किसी दिन इंस्टाग्राम बंद करवाएंगे’, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आप लड़की हो या लड़का।