सोशल मीडिया पर एथलीट चैंपियन नीरज चोपड़ा का वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है। जिसमे एक छोटी सी बच्ची उन्हें अपना हीरो बताती नज़र आ रही है।
टोक्यो ओलिंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में भाला फेंक का स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा आये दिन नई – नई बात के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते है। अभी हाल ही में नीरज का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें पूरे भारत का हीरो कहकर पुकार रहे हैं। ये वीडियो इतना प्यारा है कि सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।
नीरज को इस साल मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना जाने के बाद नीरज काफी फेमस हो गये है। उनका अभी एक बच्ची के साथ का वीडियो जिसमे वह एक छोटी बच्ची से बात करते नज़र आ रहे है। जहां वो उस बच्ची से किसी का नाम सर्च करने के लिए बोलते हैं और बदले में लड़की उनको कहती है कि उसके फेवरेट हीरो तो नीरज चोपड़ा ही है।
वीडियो को आईपीएस अधिकारी Pankaj Nain ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा पसंदीदा तो आप ही हो, आज पानीपत स्पोर्ट्स स्टेडियम में बच्चों के साथ बातचीत करते हुए इस शख्स (नीरज चोपड़ा) की सादगी देखिए.’
हमारे favourite तो आप ही हो 😊 @Neeraj_chopra1
Look at the simplicity of this man, interacting with kids at Panipat Sports Stadium today .
Way to go Champion 👍 @dsya_haryana pic.twitter.com/eKcjRjeDLI— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) October 27, 2021
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है इस वीडियो को अभी तक 19 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है। वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वाकई में ये शख्स असली में हीरो है’ दूसरे ने लिखा, ‘इस बच्ची का तो नसीब ही इतना अच्छा निकला’ तीसरे ने लिखा, ‘नीरज चोपड़ा जी आप सही में किसी हीरो से कम नहीं है, हम आपको बेहद प्यार करते हैं.’