क्यूट सी लड़की दिवार पर ऐसे चढ़ती है जैसे मानों स्पाइडर मैन – वीडियो देख सोच में पड़ जाओगे।

cute girl viral video

सोशल मीडिया पर काफी फनी वीडियो (Funny Video) वायरल होते रहते है ऐसे में एक बच्ची का फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रहा है। वायरल वीडियो में बच्ची कुछ ऐसा करती है जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी।

बच्चो की मस्ती के कई वीडियोस इंटरनेट पर आते रहते है ऐसे में इस बच्ची की क्यूट सी हरकत लोगो को खूब गुदगुदा रही है वायरल वीडियो में बच्ची तेजी से दौड़कर आती है और दिवार पर चढ़ती है। दिवार पर ऐसे स्पाइडरमैंन (Spider Girl Video) जैसे चढ़ते देख लोगो को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग बच्ची की काफी तारीफ कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Baby | Kids & fun (@cute_baby_reel)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cute_ baby_ reel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। इस पर कुछ यूजर बच्चे की तारीफ करते हुए अलग – अलग कमैंट्स कर रहे है एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है “स्पाइडरमैंन की बहन” एक ने लिखा है “स्पाइडर गर्ल” तो कुछ ऐसा भी लिख रहे है “लड़की हे या छिपकली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top