से’क्सी बेबी बनकर Shilpa Shetty ने पहन डाले ऐसे कपड़े, कमर पर से नजरें हटाना हो गया मुश्किल

Shilpa Shetty dance viral video

आप जानते ही है की बॉलीवुड (Bollywood) की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है और यह बात सब ही जानते है। शिल्पा की उम्र 46 साल है फिर भी वह बिलकुल फिट नजर आती है और यह यंग गर्ल्स के लिए एक इंस्पिरेशन है। अपने ग्लैमरस फिगर के साथ शिल्पा कपड़े भी बड़े स्टाइलिश पहनती है।

शिल्पा का हर एक लुक बड़ा ही अनोखा होता है और फैंस को काफी पसंद आता है और इसी वजह से शिल्पा नए नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती है और अपने फैंस को इम्प्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। वैसे तो अक्सर शिल्पा इंडो वेस्टर्न क्लॉथ कैर्री करती है पर इन दिनों वह बोल्ड सिल्हूट्स भी ट्राई कर रही है।

Shilpa Shetty in Red Hot Saree

उसी के साथ ट्रेंडी अटायर्स को भी उन्होंने अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना शुरू कर दिया है, जिसकी एक झलक रिसेंटली देखने को मिली है शिल्पा ने अपने लिए एक ऐसी ड्रेस चुनी है जिसकी डिटेलिंग काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। इनका इस लुक के अलावा एक और लुक वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने चमकीले कपड़े पहने है।

Shilpa Shetty in Red Saree

जिसे देख कर लग रहा है की एक्ट्रेस का फैशन सेन्स काफी जबरदस्त है। शिल्पा की कुछ फोटोज सामने आयी है जिसमे उनके लुक से नजरे हटाना मुश्किल है इन्होने वाइन रेड कलर की साड़ी पहन रखी है। इस साड़ी को पहन कर एक्ट्रेस ने काफी जबरदस्त पोज दिए है और उनकी पतली कमर को देख कर फैंस का बुरा हाल है। इन्होने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउस भी कैर्री किया है। शिल्पा ने जिस साड़ी को वेअर किया था, उस पर मैचिंग सीक्वेंस को ऐड किया था, जो साड़ी को शिमरी और स्पार्कली इफेक्ट दे रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top