आप जानते ही है की बॉलीवुड (Bollywood) की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है और यह बात सब ही जानते है। शिल्पा की उम्र 46 साल है फिर भी वह बिलकुल फिट नजर आती है और यह यंग गर्ल्स के लिए एक इंस्पिरेशन है। अपने ग्लैमरस फिगर के साथ शिल्पा कपड़े भी बड़े स्टाइलिश पहनती है।
शिल्पा का हर एक लुक बड़ा ही अनोखा होता है और फैंस को काफी पसंद आता है और इसी वजह से शिल्पा नए नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती है और अपने फैंस को इम्प्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। वैसे तो अक्सर शिल्पा इंडो वेस्टर्न क्लॉथ कैर्री करती है पर इन दिनों वह बोल्ड सिल्हूट्स भी ट्राई कर रही है।
उसी के साथ ट्रेंडी अटायर्स को भी उन्होंने अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना शुरू कर दिया है, जिसकी एक झलक रिसेंटली देखने को मिली है शिल्पा ने अपने लिए एक ऐसी ड्रेस चुनी है जिसकी डिटेलिंग काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। इनका इस लुक के अलावा एक और लुक वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने चमकीले कपड़े पहने है।
जिसे देख कर लग रहा है की एक्ट्रेस का फैशन सेन्स काफी जबरदस्त है। शिल्पा की कुछ फोटोज सामने आयी है जिसमे उनके लुक से नजरे हटाना मुश्किल है इन्होने वाइन रेड कलर की साड़ी पहन रखी है। इस साड़ी को पहन कर एक्ट्रेस ने काफी जबरदस्त पोज दिए है और उनकी पतली कमर को देख कर फैंस का बुरा हाल है। इन्होने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउस भी कैर्री किया है। शिल्पा ने जिस साड़ी को वेअर किया था, उस पर मैचिंग सीक्वेंस को ऐड किया था, जो साड़ी को शिमरी और स्पार्कली इफेक्ट दे रहा था।