अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण हो रहा है. ऐसे में कई श्रद्धालु वहां दर्शन करने के लिए जाते हैं. लेकिन यहां एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां की सरयू नदी (Sarayu River) में पति-पत्नी स्नान कर रहे थे. इसी बीच पति ने अपनी पत्नी को खुले में ही किस (Kiss) कर लिया.
लेकिन वहां मौजूद लोगों की नजर उन पर चली गई.इस दौरान वहां मौजूद लोग नाराज हो जाते हैं और युवक को घेरकर उसकी पिटाई कर देते हैं. इस दौरान पीड़ित शख्स की पत्नी उसे छोड़ने को कहती है और रोती है. बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो में पति पत्नी (Husband Wife Kissing Viral Video) एक दूसरे सरयू नदी में किस करते दिखाई दे रहे हैं!
सरयू में किया पत्नी को Kiss
यह मामला मंगलवार का है जब राम की पैड़ी में नहाते हुए एक शख्स अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा करता है।सरयू को स्वीमिंगपूल समझ पति अपनी पत्नी को बाहों में लेकर चूमने लगा। दुनिया जहां से बेखबर इस प्रेमी जोड़े को होश ही नहीं रहा कि वो कहां खड़े हैं। उस जगह का क्या महत्व है? ये नदी कितने लोगों की आस्था का केंद्र रही है? कितने लोग उन्हें देख रहे हैं? जिस पवित्र सरयू नदी में स्नान कर लोगों के भीतर भक्ति भाव उमड़ते है वहां पति-पत्नी के मन में वासना की तरंगे उठने लगी।
लोगों ने कर दी पिटाई, दी गालियां
एक तरफ लोग राम का नाम लेकर डुबकी लगा रहे थे वहीं दूसरी तरफ ये शख्स अपनी पत्नी को चूम रहा था। जो वहां मौजूद लोगों को रास नहीं आता. वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि दंपत्ति साथ में स्नान करते हुए अश्लीलता फैला रहे थे। लोगों ने आपत्ति जताई और कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी अभद्रता नहीं चलेगी. बाद इतने से नहीं रूकी.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने 30 वर्षीय युवक की पिटाई कर दी. इस दौरान उसकी पत्नी रोती रही और अपने पति को छोड़ने की गुहार लगाती रही.गनीमत ये रही कि उसकी पत्नी के साथ किसी ने मारपीट नहीं की। बाद में विवाद बढ़ता देख मामला संत समाज के बीच भी गया। संत समाज ने भी इस घटना पर घोर आपत्ति जताई। वहीं वहां मौजूद अन्य लोग इस घटना की वीडियो बनात रहे.
अयोध्या में स्नान करते समय युवक ने अपनी पत्नी को किया किस, पब्लिक ने पकड़कर पीटा pic.twitter.com/BjeV6ereZ8
— The Fact Factory. (@FactTheFactory) June 22, 2022
पुलिस का इस मामले पर कहना है कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है. पुलिस द्वारा दंपत्ति और पिटाईकरने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं संतो ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए शख्स की पिटाई को सही करार दिया है. उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की अभद्रता सही नहीं है.
सोशल मीडिया पर भी दो तरह की बातें
इस वीडियोको सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर दो तरह के विचारों वाले कमेंट सामने आ रहे हैं. कुछ लोग इस हरकत को गलत बता रहे हैं. वहीं कुछ इस कपल का साथ देकर मारपीट करने वाली भीड़ को अपराधी बता रहे हैं।बता दें कि सरयू गंगा की सात सहायक नदियों में से एक है और इसे हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है. अयोध्या, भगवान राम की जन्मभूमि, सरयू नदी के तट पर स्थित है।