OMG : करोड़ों के घर में फ्री में रहने का मौका, उलटा ठहरने के बदले मिलेंगे ढेर सारे पैसे – जानें इसके पीछे की वजह

Luxury Mansion

हर किसी का सपना होता है एक लक्जरी घर में रहने का। जहा आपको हर सुविधा ऐशो आराम सब मिले और अगर हमे यह सब फ्री में मिले तो भला कौन ऐसा मौका छोड़ेगा। यूके का एक ऐसा मैंशन जहा आप अपनी छुट्टिया आराम से बिता सकते है वो भी फ्री में। इस शानदार मेंशन में आपको रुकने के लिए कंपनी आपको 50000 रूपये देने को तैयार है। इस मैंशन में स्विमिंग पूल (Swimming Pool), जिम (Gym), हॉट टब (Hot Tub) जैसी साड़ी सुविधाएं मौजूद है इसका इंटीरियर भी बेहद ही खूबसूरत है।

Luxury Mansion

द सन की रिपोर्ट के अनुसार इस शानदार मेंशन में 3 रातों तक ठहरने के बदले व्‍यक्ति को 500 पाउंड (50 हजार रुपये) मिलेंग। यूके के इस “मनौर हाउस” मेंशन में कंपनी के यहाँ सब सुविधा फ्री में देना का पर्पस यह है की कंपनी किसी ऐसे व्‍यक्ति से फीडबैक लेना चाहती है जो ज्‍यादा से ज्‍यादा लग्‍जरी पाने में भरोसा रखता हो। कंपनी के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर देव मल्‍ले कहते हैं, “नया घर खरीदना किसी भी व्‍यक्ति द्वारा की गई सबसे बड़ी खरीदारी में से एक होती है। ऐसे में खरीददार को किसी ऐसे व्‍यक्ति की सलाह या मार्गदर्शन की जरूरत होती है, जिस पर वह भरोसा कर सके। इस काम में मेंशन टेस्‍टर (Mansion Tester) उसकी बड़ी मदद कर सकता है।”

Luxury Mansion

इस मेंशन में रहने वाले व्‍यक्ति को स्‍वीमिंग पूल और हॉट टब यूज करने की फैसिलिटी भी फ्री में मिलेगी। वहीं रॉयल बेडरूम में ठहरने का मौका मिलेगा। इस मेंशन में 8 बेडरूम है। ऐसे लोग जो कोरोना लॉकडाउन के कारण महीनों से घर में कैद हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। वे यूके के इस मेंशन में बेहद आरामदायक छुट्टियां फ्री में बिता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top