किस तरह से एक मुर्गी ने, अपने अंडे को बचाने के लिए अंतिम सांसों तक सांप से की लड़ाई – Video Viral

Cobra Dies after eating egg

जंगली जानवरों की विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) होती है I जिसमें आप कई तरह की विडियो को देख सकते हैं, एक ऐसा ही विडियो सामने आया है, जिसमें आप एक मुर्गी को अपने अंडे बचाने के लिए सांप से लड़ते हुए देख सकते हैं I यह विडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I

आपने अभी तक ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें मां अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना किसी भी जानवर से लड़ जाती है और उससे लड़ने के लिए तैयार हो जाती है I इसमें आपने अभी तक कई अन्य जानवरों के वीडियो को देखा होगा, लेकिन मुर्गी और सांप का यह विडियो आपने पहली बार देखा होगा, जो कि इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I

इसमें आप देख सकते हैं कि एक मुर्गी अपने अंडों को बचाने के लिए किस तरह से खतरनाक सांप से लड़ने के लिए तैयार हो जाती है I वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप अंडे खाने के लिए आता है इसके बाद मुर्गी उसका को बचाने के लिए लड़ते हुए दिखाई दे रही है I

जैसे ही सांप मुर्गी के अंडे को खाने के लिए उनके पास आता है, उसके बाद मुर्गी आक्रामक रूप ले लेती है और सांप पर अपनी चोट से बार-बार हमला करने लग जाती है I मुर्गी का आक्रमक तेवर देखकर आप भी एक बार डर जाता है I

इस तरह से दोनों एक दूसरे पर हमला करते हुए देखे जा सकते हैं I यहा अंडे को खाने के लिए सांप उससे लड़ने के लिए तैयार हो जाता है I मुर्गी अपनाने को बचाने के लिए सांप से लड़ रही होती है उसके बाद सांप का भी घायल हो जाता है और  मुर्गी भी घायल हो जाती है I लेकिन दोनों आखरी सांस तक एक दूसरे से लड़ते हुए देखे जा सकते हैं I

विडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है, जिसको यूट्यूब पर शेयर किया गया जिसको अभी तक 1 लाख  से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है आप भी इस मुर्गी और सांप की लड़ाई को यहां पर देख सकते I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top