आज हम आपसे कोरियोग्राफर शक्ति मोहन (Shakti Mohan) के बारे में बात करने जा रहे है। आपने इनके डांस के जलवे खूब देखे होंगे लेकिन इसके साथ ही इनका ग्लैमरस अंदाज में देखने लायक है। हाल ही में शक्ति ने जंगल के बीच नदी किनारे अपने फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है।
फोटोज में शक्ति ने ब्लैक बिकनी में नदी में नहाते हुए बड़ी ही सिजलिंग फोटोज शेयर की है। शक्ति ने ब्लैक ब्रा और ब्लैक शॉर्ट्स पहने है इसी के साथ उनकी फ्रेंड ने ब्लू मोनोकिनी में शक्ति के साथ पोज दिए है। दोनों बच्चो की तरह पानी में खेलती नजर आई है।
उन्होंने लॉन्ग हुप्स और सनग्लासेस भी पहने है, उनकी यह फोटो स्विमिंग पूल की फोटोज जैसी लग रही है। घना जंगल, बड़े बड़े पत्थर और जंगल के बीचो बीच साफ बहती नदी, ऐसी जगह में पानी में डुबकी का मजा अलग ही होगा।
View this post on Instagram
शक्ति कि यह फोटोज बड़ी ही खूबसूरत लग रही है। इनकी इस फोटो पर इनकी बहन मुक्ति मोहन ने लिखा है “हाय मेरी जलन जलसुंदरी”। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है “आफत”, कई लोगो ने हार्ट इमोजी भी शेयर की है।