आज हम आपसे सलमान और आयुष शर्मा की फिल्म “अंतिम” के बारे में बात करने जा रहे है, इसमें एक्ट्रेस वलूश्चा डे सूसा ने एक आइटम नंबर किया है जिसका नाम है “चिंगारी”, यह रिलीज हो चूका है और इस गाने में पारम्परिक मराठी नृत्य लावणी पेश किया गया है। आपको बता दे की फेस्टिव डांस नंबर ‘विघ्नहर्ता’, ‘भाई का बर्थडे’ और एक रोमांटिक ट्रैक ‘होने लगा’ को रिलीज करने के बाद अब निर्मातों ने इसे रिलीज किया है।
यह गाना “चिंगारी” (Chingari viral video song) पारम्परिक नृत्य लावणी से जुड़ा है और इसमें मराठी अवतार में एक्ट्रेस वलूचा डांस कर रही है, यह गाना वैभव जोशी ने लिखा है और इसे सुनिधि चौहान ने गाया है। हैरानी की बात है की इस गाने की वीडियो रिलीज होते ही इस पर 15 लाख 61 हजार व्यू हो चुके है।
इस सांग को कोरियोग्राफ करती महेश ने किया है और हितेश मोदक ने संगीतबद्ध किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा 26 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म में सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना नजर आने वाले है। यह फिल्म सलमान खान्स फिल्म द्वारा प्रस्तुत की गयी है।