इस क्यूट सी बच्ची का पापा के ऊपर इस तरह से फूटा गुस्सा, देखने वालो ने भी बच्ची को बताया मजेदार, देखे विडियो I

Chhoti bachchi ka papa par ghussa viral video

सोशल मीडिया पर अक्षरा बच्चों के विडियो वायरल (Viral Video) होते हुए नजर आ जाते हैं I जिसमें कई बार छोटे बच्चे अपनी तोतली जुबान से बात करते हुए दिखाई देते हैं, जो कि सभी को काफी पसंद आता है I उसी तरह का एक छोटी सी बच्ची का विडियो वायरल हो रहा है I जिसमें देख सकते हैं कि वह उसके पापा से किस तरह से बात करती हुई नजर आ रही है I

इस विडियो में एक बच्चे अपने पापा को बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मना रही है I इसके लिए वह बर्थडे में डेकोरेशन के लिए कई तरह की चीजें मंगा रही थी I लेकिन पापा हंसी हंसी में उसकी सारी बातें मना करते हुए नजर आते ही फिर बच्चे अपने लिए दूसरी तरह की चीजें मंगाने के लिए कहती है I

लेकिन उसके लिए पापा मना करते है I उसके बाद बच्ची कहती है कि अगर आप कुछ भी नहीं ला रहे तो केक तो जरूर ले आइएगा पर पापा यह चीज लाने के मना करने के बाद बच्चे के लिए रीएक्शन देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी I

यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है I इस विडियो को अवनी भारद्वाज नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि आशिक बड़ा है या पूरा विडियो 13 मिनट 40 सेकंड का है I इस विडियो को अभी तक 72 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी उसके साथ शेयर की है I

आप भी इस प्यारी सी बच्ची का विडियो यहां पर देख सकते हैं और अपने कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top