“चका चक” सॉन्ग पर इससे बेहतर डांस वीडियो नहीं देखा होगा, Sara Ali Khan भी छूटीं पीछे! देखें Video

Chaka Chak dance viral video

आप जानते है की सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म “अतरंगी रे” का “चका चक” सांग बहुत ही सुर्ख़ियों में चल रहा है और इस गाने पर बहुत से लोग डांस रील्स बना कर सोशल मीडिया पर डाल रहे है। इसी के चलते एक लड़की का इस गाने पर वीडियो इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है।

आप इस वीडियो को देख कर कहेंगे की यह तो ओरिजनल वीडियो से भी बहुत अच्छा है, इस लड़की का डांस देख लोग इनके मुरीद हो चुके है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, इंस्टाग्राम बायो के अनुसार लड़की डेटा विजर्ड और यूट्यूबर भी है। वीडियो में आप देख सकते है लड़की ने ओलिव ग्रीन कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है।

Indian girl dance video

इसी के साथ ये लड़की सारा अली खान के गाने “चका चक” पर तूफानी डांस करती नजर आयी है। यह लड़की इतना बेहतरीन डांस कर रही है की लोग इसे ओरिजिनल से भी बेहतरीन बता रहे है। वीडियो में ओरिजनल वीडियो के सारे स्टेप्स को शानदार तरीके से मैच किया गया है, इसी के साथ इनके एक्सप्रेशन भी देखने लायक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Srish 👼 (@sriiishh)

इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े चार लाख बार देखा ज चूका है, लोग इनकी इस वीडियो को देखने के बाद इस पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे है। फिल्म में सारा के साथ-साथ अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष भी काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top