Cat Hens Viral Video : अब तक आपने बिल्ली और मुर्गे की लड़ाई के कई वीडियोज देखें होंगे, लेकिन ऐसा पहली बार देखेंगे जब बिल्ली और मुर्गा लड़ने के बजाए आपस में मजे ले रहे हो। एक एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हो। लोग इन दोनों की जुगलबंदी देख हैरान है। दोनों न केवल एक दूसरे से प्यार से पेश आ रहे हैं, बल्कि मुर्गा बिल्ली को राइड का भी मजा दे रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में बिल्ली मुर्गी को घुमाने ले जा रही है और मुर्गा अपनी सहेली को मनाता दिख रहा है।
मुर्गे ने करवा दी बिल्ली को मजेदार शेर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मुर्गे ने बिल्ली को अपनी पीठ पर उठाए हुए है। मुर्गा बिल्ली को पीठ पर बिठाकर सेर करवाता है।मुर्गा भी मोटा-तगड़ा है, जो आसानी से बिल्ली को अपनी पीठ पर बिठा लेता है।
View this post on Instagram
दरअसल @twitkocheng अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। और बिल्ली और मुर्गे की दोस्ती को लोग काफी पसंद भी कर रहे है,और तरह तरहकी कमेंट्स भी कर रहे हे।एक वीडियो को कुछ ही समय में अधिकबार देखा जा चुका है।