सोशल मीडिया पर आये दिन नई – नई खबरे देखने और सुनने को मिलती है। अभी हाल ही मे एक बिल्ली सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा छायी हुई। अधिकतर लोग बिल्ली से दूर रहते है लेकिन इस वीडियो मे बिल्ली की हरकत देखकर जहा कुछ लोग हैरान है, तो कुछ की हंसी ही नहीं रुक रही। वीडियो में बिल्ली दूध मांगती नज़र आ रही है।
हमने बिल्ली को हमेशा घरों का दूध चट करते देखा है लेकिन इस वीडियो में बिल्ली मांगकर दूध पी रही है बिल्ली की इस हरकत पर लोग उसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। एक व्यक्ति गाय का दूध निकल रहा है और वही पास में यह बिल्ली बैठे बार – बार उस व्यक्ति को पंजा लगाकर इशारा कर रही है दूध पीने के लिये। बिल्ली को दूध मांगते हुए देख वह शख्स गाय के दूध की धार सीधे बिल्ली के मुँह में डाल देता है और बिल्ली भी फाटक से मुँह खोलकर दूध चाट कर जाती है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया गया लोगो को यहाँ वीडियो खूब पसंद आयी। एक यूजर ने कहा कि सच में मैंने पहली बार बिल्ली को इतनी शराफत में देखा है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि बिल्ली प्यार से भी दूध मांग सकती है, क्योंकि मैंने तो अक्सर बिल्लियों को घर का सारा दूध चोरी-छिपे पीते हुए देखा है। इसके अलावा और भी वीडियो पर मजेदार कमेंट किए।
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर pindawaallejatt नाम के पेज पर शेयर किया गया। खबर लिखे जाने तक वीडियो को चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि इसे शेयर किए हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा है। कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद बिल्ली पर खूब हंस रहे हैं।