185 यात्रियों की जान बचाकर सोशल मीडिया पर छाई मोनिका खन्ना, लोग बोले- ये है नारी शक्ति का सटीक!

Captain Monika Khanna Save 185 People Life

19 जून को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-723 की रविवार को बिहार के पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. जानकारी के मुताबिक, विमान में आग लग गई थी. इस विमान में 185 लोग सवार थे. विमान के उड़ान भरने के बाद ही आग लगने के कारण पटना में ही एमरजेंसी लैंडिंग हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंजन में आग लगने के कारण लोगों की सांसें अटक गई थी, पटना में रविवार का दिन काला साबित हो सकता था अगर कैप्टन मोनिका खन्ना (Monika Khanna) ने अपनी सूझबूझ से एक दो नहीं बल्कि पूरे 185 यात्रियों की जान ना बचाई होती. उन्होंने सिंगल इंजन पर विमान को सुरक्षित लैंड करवाया, ये लैडिंग कतई आसान नहीं थी क्योंकि पटना हवाई क्षेत्र के आसपास ऊंचे पड़े हैं और यहां लैंडिंग उतनी आसान नहीं थी।मगर पायलट ने बहुत ही ईमानदारी और हिम्मत से विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाकर लोगों की जान बचाई है।

सोशल मीडिया पर कैप्टन मोनिका खन्ना की तारीफ

Pilot Monika Khanna

वीडियो में देखा जा सकता है। कि कैसे आसमान में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए तैयार है.सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई वीडियोज वायरल हुए जहां हवाई जहाज में आग की लपटो को साफ तौर पर देखा जा सकता था. चूंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी को आपात लैंडिंग की सूचना दी गई थी, इसलिए दमकलें व एंबुलेंस आदि वहां तैनात कर दी गई थीं.

आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इस आपातकाल स्थिति में पायलट ने जिस तरह से विमान की लैंडिंग कराई और सूझ-बूझ का परिचय दिया वो काबिले-तारीफ है. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है. इस लेंडिंग में फ्लाइट पायलट मोनिका खन्ना का महत्वपूर्ण योगदान था। फ्लाइट की कमान जिनके हाथों में थी वो कैप्टन मोनिका खन्ना हैं. इनके सहयोगी Balpreet Singh Bhatia थे. दोनों ने बिना घबराए हुई फ्लाइट की सफल लैंडिंग करवाई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट में जब आग लगी तो कैप्टन मोनिका खन्ना (Monika Khanna) ने घबराए बिना प्रभावित इंजन को बंद किया और उनके इसी फैसले ने एक बड़ी दुर्धटना को टाल दिया.उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, उन्हें यात्रा करना पसंद है और फैशन में उनकी गहरी रुचि है। सोशल मीडिया पर कई यूजर #SpiceJet #PatnaAirport जैसे हैशटैग ट्रेंड में है लोग इसी के साथ जमकर उनकी तारीफ किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top