
Sher Aur Bhense Ki Ladai viral video: जंगल की दुनिया वाकई बड़ी निराली है. यहां शिकार कब शिकारी बन जाए और शिकारी शिकर ये कहा नहीं जा सकता है. यहां कई बार शिकार ही शिकारी को मजा चखा जाता है. अक्सर जंगल में भैंसों को शेरों के पसंदीदा भोजन में से एक के रूप में जाना जाता है. वे बहुत सारे मांस वाले बड़े जानवर हैं, इसलिए यदि शेर भैंस का शिकार करने में कामयाब हो जाते हैं, तो उन्हें लगभग पांच दिनों तक शिकार करने की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन कई बार भैंसों का शिकार करना शेर को भारी पड़ जाता है।सोशल मीडिया पर अब जो वाइल्ड एनिमल से जुड़ा वीडियो सामने आया है उसमें कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंसे को अकेला पाकर शेरों का दल शिकार के लिए उस पर टूट पड़ा. लेकिन अंत में जो उनकी हालत हुई वैसी कभी नहीं हुई होगी।
भैंसों के झुंड और शेरों में हुई जंग
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में कई शेरो ने एक भैंस को अकेला देखकर घेर लेते हैं, सब मिलकर उसे पहले चारों ओर से घेर लेते हैं और बारी-बारी से उसे काटने लगते हैं।लेकिन कुछ ही पल बाद वहा भैंसों का झुंड भागता हुआ आ जाता है। और शेरों की जमकर पिटाई कर देता है. कुछ शेर को तो हवा में उछालकर भी भैंसे पीटते दिख रहे हैं. शेर भी भैंसों के झुंड को देखकर वहां से निकलने की सोचते हैं. भैंसों का ये हौंसला देखने के बाद शेर और शेरनी की हालत खराब हो जाती है. भारी तादाद में भैंसों के देखकर वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझते हैं. इसी दौरान एक पल ऐसा आता है कि जब बीच में ही एक शेर ने भैंस पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन कई भैंसों का गुस्सा देख शेर वहां से भाग जाता है। आपने ये कभी नहीं देखा होगा शेर किसी जानवर से पिटाई के डर से मैदान छोड़कर भाग जाएंगे।
शेरों की गजब बेइज्जती हुई, देखें कैसे
View this post on Instagram
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मइंस्टाग्राम पर इस वीडियो को wildlife_stories_नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 19 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं.