आज हम आपको बताने जा रहे है की अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) काफी दिनों से अपने पिता के साथ क़ानूनी मामले को लेकर काफी चर्चा में थी। यह सिंगर अपने पिता से आजादी पाना चाहती थी। ब्रिटनी लम्बे समय से अपने पिता जेमी स्पीयर्स से अलग होने के लिए लड़ाई लड़ रही थी। अब हम आपको बता दे की आख़िरकार ब्रिटनी को इसमें सफलता मिल गयी है।
आखिर ब्रिटनी को अपने पिता जेमी की गार्जियनशिप से छुटकारा मिल ही गया। अपने पिता की गार्जियनशिप से छुटकारा मिलने के बाद इस पॉप स्टार ने अपनी जित के जश्न को बड़े ही हैरानी वाले ढंग से सेलिब्रेट किया है। ब्रिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी फोटोज शेयर की है इन फोटोज में वह न्यू*ड होकर पोज देती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा प्रशांत में खेलने पर कभी किसी को चोट नहीं पहुंची। यह तस्वीरें एडिट नहीं की गयी टब में कर्व है। इसके अलावा ब्रिटनी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है और लिखा है, मैं और मेरे मंगेतर हमेशा एक्सरसाइज के लिए समय निकाल लेते है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की ब्रिटनी ने अपने पिता के चंगुल से बहार आने के लिए 13 साल से लम्बी लड़ाई लड़ी है। ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स 2008 से क़ानूनी तौर पर अपनी बेटी की देख-रेख कर रहे थे, जिसके तहत उनके पास क़ानूनी अधिकार था की वह अपनी बेटी से जुड़े सारे फैसले ले सकते थे।