
आप सभी जानते है की लोग अपनी शादी को खास और यादगार बनाना चाहते है और इसके लिए वह तरह तरह के इंतज़ाम करते है पर कई बार ऐसी कोशिश उलटी पड़ जाती है और उनका सारा मजा सजा में तब्दील हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है जिसमे एक दुल्हन ने अपनी शादी में ऐसा डांस किया की उसे देख कर सब हैरान हो गए।
इस दुल्हन ने मेहमानो और दूल्हे के सामने एक बैकलेस ड्रेस पहनकर लैप डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह मामला फ्लोरिडा का है जहाँ एक कपल ने अपने रिसेप्शन को यादगार बनाने के लिए कई इंतज़ाम किये। जैसे ही पार्टी शुरू हुई मेहमानो के होश ही उड़ गए।
डांस के बिच में दूल्हे को सरप्राइज देने के लिए दुल्हन ने बैकलेस ड्रेस पहनकर एंट्री की और सबके सामने लैप डांस किया। दुल्हन का डांस देख कर दूल्हा भी हैरान हो गया दुल्हन ने कई तरह के मूव्स दिखाए और इसी बिच किसी ने दुल्हन के इस डांस का पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जिस वजह से दुल्हन को लोग ट्रोल करने लगे।
IS THAT THE BRIDE?!?!? pic.twitter.com/et8Ai6iWj3
— Detective Drip (@ImKindaFunny901) December 12, 2021
अब तक वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। कुछ यूज़र्स इन्हे बुरी तरह ट्रोल कर रहे है तो कुछ तारीफ भी कर रहे है एक यूज़र ने कमेंट करते हुए पूछा “क्या बकै यही दुल्हन है” वही एक यूज़र ने कहा “इस शादी में तो सबकुछ अजीबोगरीब है… बैकलेस ड्रेस, नंगे पैर दुल्हन… अपने पूरे परिवार के सामने अंग प्रदर्शन… जहां बच्चे, मां-बाप और दादा-दादी सब मौजदू हैं।” वही एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा “अपने रिश्तेदारों के सामने अपने पति को खुश करने के लिए लैप डांस, समझ के परे है”।