VIDEO : अपनी ही शादी में दुल्हन ने तोड़ी सारी हदें, बैकलेस ड्रेस पहन मेहमानों के सामने किया लैप डांस

Dulhan ne backless dress me kiya dance

आप सभी जानते है की लोग अपनी शादी को खास और यादगार बनाना चाहते है और इसके लिए वह तरह तरह के इंतज़ाम करते है पर कई बार ऐसी कोशिश उलटी पड़ जाती है और उनका सारा मजा सजा में तब्दील हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है जिसमे एक दुल्हन ने अपनी शादी में ऐसा डांस किया की उसे देख कर सब हैरान हो गए।

bride viral Video

इस दुल्हन ने मेहमानो और दूल्हे के सामने एक बैकलेस ड्रेस पहनकर लैप डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह मामला फ्लोरिडा का है जहाँ एक कपल ने अपने रिसेप्शन को यादगार बनाने के लिए कई इंतज़ाम किये। जैसे ही पार्टी शुरू हुई मेहमानो के होश ही उड़ गए।

Wedding Video

डांस के बिच में दूल्हे को सरप्राइज देने के लिए दुल्हन ने बैकलेस ड्रेस पहनकर एंट्री की और सबके सामने लैप डांस किया। दुल्हन का डांस देख कर दूल्हा भी हैरान हो गया दुल्हन ने कई तरह के मूव्स दिखाए और इसी बिच किसी ने दुल्हन के इस डांस का पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जिस वजह से दुल्हन को लोग ट्रोल करने लगे।

अब तक वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। कुछ यूज़र्स इन्हे बुरी तरह ट्रोल कर रहे है तो कुछ तारीफ भी कर रहे है एक यूज़र ने कमेंट करते हुए पूछा “क्या बकै यही दुल्हन है” वही एक यूज़र ने कहा “इस शादी में तो सबकुछ अजीबोगरीब है… बैकलेस ड्रेस, नंगे पैर दुल्हन… अपने पूरे परिवार के सामने अंग प्रदर्शन… जहां बच्चे, मां-बाप और दादा-दादी सब मौजदू हैं।” वही एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा “अपने रिश्तेदारों के सामने अपने पति को खुश करने के लिए लैप डांस, समझ के परे है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top