शादी – ब्याह में अगर दुल्हन की दादी या नानी का डांस देखने को मिल जाए तो वहां मौजूद मेहमानों की निगाहें वहीं टिक जाती हैं। इनका स्वैग अगर धांसू हो तो लोगों के चेहरे की मुस्कान दोगुनी हो जाती है। ऐसा ही एक दादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है।
घर में किसी बड़े की रौनक अलग ही होती है। ऐसे में अगर किसी शादी के माहौल में किसी दादी या नानी की मस्ती देखने को मिल जाए तो इसकी बात ही कुछ और है। दादी और नानी से बच्चे अपने दिल की हर बात शेयर कर लेते है। और अगर घर में किसी पोते – पोतियो की शादी हो तो दादी नानी के उत्साह की तो कोई बराबरी नहीं कर सकता।
क्योंकि वह शादियों के दौरान हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखती हैं। इतना ही नहीं, वह इवेंट के हर पल का लुत्फ भी उठाती हैं। अभी एक बॉस दादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पोती की शादी में जमकर डांस करती और एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। वायरल हुए वीडियो में “बॉस दादी” को बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के मशहूर गाने ‘खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है’ पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में दादी का स्वैग देखने लायक है। फुल कॉन्फिडेंस के साथ दादी के एक्सप्रेशन भी देखने लायक है। दादी का यह वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। इसमें दादी अपने आप को बॉस जैसा ट्रीट कर रही है। हालांकि डांस फ्लोर पर वह बहुत सारे लोगों से घिरी हुई है, लेकिन कोई भी उसके लेवल की बराबरी नहीं कर सकता और दादी को टक्कर दे सकता है।
दादी का कातिलाना अंदाज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो को ‘brides_special’ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक कर चुके हैं।