प्रेमिका छोड़कर गई तो टूटा युवक का दिल, अगले ही दिन सुंदर गर्लफ्रेंड बनाकर दिया करारा जवाब, देखें Video

gf bf breakup news

आप भी जानते है की इंटरनेट पर रोज बड़ी तादात में वीडियोस आते रहते है और उनमे से कुछ आते ही वायरल हो जाते है और काफी मजेदार भी होते है। कुछ वीडियोस देख कर आप अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते है, आज हम आपको बताने जा रहे है की एक ऐसा ही वीडियो अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा रहा है।

आपको बता दे की यह वीडियो एक प्रेमी से जुड़ा है और इस प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को छोड़ दिया है और इसका दिल टूट चूका है वह काफी उदास दिखायी दे रहा है। इस प्रेमी को इमोशनल देख कर आपका दिल भी टूट सकता है। बाद में प्रेमी अपनी एक्स को सन्देश देता हुआ दिखायी देता है वह अपनी एक्स के लिए मैसेज रिकॉर्ड करता है।

जिसके बाद अगले ही पल वीडियो में जो देखा जा रहा है उसे देख कर आप हैरान रह जायेंगे। वह मैसेज रिकॉर्ड करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लेकर कहता है “गोल्डी आज तुम जहां भी रहो खुश रहो, मुझे मालूम है तुम किसी के साथ घूमने जरूर गई होगी। वेलेंटाइन डे जरूर मनाया होगा, अब तुम्हारा प्रेमी भी जरूर होगा, मैं जानता हूं तुमने मुझे छोड़ दिया”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by black_lover__ox (@black_lover__ox)

जिसके बाद अगले ही पल लड़का एक लड़की के साथ दिखाई देता है, वह लड़का अगले ही दिन किसी दूसरी लड़की के साथ रिलेशनशिप में आ जाता है और काफी खुश दिखायी देता है और फिर वह एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करता है इस बार वह कहता है “गोल्डी तुम चली गयी, मेरे दुःख को मरहम लगाने वाली चम्पा मुझे मिल गयी। इससे में बहुत प्यार करता हूँ”। वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top