Bombshell : हॉट मूव्स से एक्ट्रेस ने Sunny Leone को भी दे दी टक्कर, क्या आपने पहचाना इस हसीना को ?

Nikki tamboli hot moves

आप सभी जानते है की बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से फेमस हुई एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी हॉट फोटोज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है। एक बार फिर निक्की ने अपने हॉट अंदाज से फैंस को घायल कर दिया है, कुछ देर पहले ही उन्होंने एक वीडियो साझा किया है जिसमे वह अपने कातिलाना मूव्स से सबको मदहोश कर रही है।

इस वीडियो से निक्की सीधे हॉटेस्ट फॉरएवर एक्ट्रेस सनी लियोन को टक्कर देती नजर आ रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योकि निक्की ने अपने इस लेटेस्ट हॉट शॉट वीडियो में सनी लियोन (Sunny Leone) के हाल ही में रिलीज हुए गाने “मधुबन में राधिका” पर डांस करते देखा गया है। इस दौरान निक्की ने ब्लैक और ब्लू कलर की साड़ी पहनी है।

उसी के साथ बैकलेस ब्लाउस कैर्री किया है और खुले बाल, ब्लू स्मोकी आई, हेवी ईयरिंग और वेवी हेयर के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। अपने हॉट मूव्स से निक्की ने इस वीडियो को और भी हॉट बना दिया है, निक्की ने कैप्शन में लिखा है “नाचे मधुबन में राधिका”। कुछ ही मिनट में इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

इस वीडियो पर 50 हजार लाइक्स आ चुके है और कमेंट सेक्शन में लोग कमेंट की बौछार कर रहे है। कोई निक्की को किलर तो कोई बॉम्बशैल कह रहा है। कुछ लोग ने तो उन्हें फायरबॉल कहा तो किसी ने उन्हें हॉटी कहकर पुकारा। इनके सेक्सी मूव और कर्वी बॉडी को देख लोग बड़े ही हैरान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top