Viral Video : अपने स्वैग से दादी ने सोशल मीडिया पर काटा भौकाल, तस्वीर देख यूजर्स बोले- “उम्र तो महज एक नंबर है।”

Biker Dadi Viral Image

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म ही जिसमे हमे आए दिन कुछ ना कुछ नए वीडियो, और फोटो देखने और सुनने को मिल ही जाता है।बहुतसी फोटो और वीडियो ऐसे होते है, जिसे देखकर हम अपनी आखों पर भरोसा नहीं कर पाते, की ऐसा भी कुछ हो सकता है। ऐसे ही अपने अक्सर कुछ नौजवानों को सड़क पर सुपरबाइक्स के साथ करतब करते हुए देखा होगा, ये लोग सड़क पर बाइक को बड़ी लापरवाई से तेज स्पीड में चलाते है।

जिन्हें देखने के बाद बड़े बुजुर्ग यही कहते हैं कि बाइक चलाने का यह तरीका बिल्कुल गलत है, लेकिन क्या हो अगर कोई बुजुर्ग ही सड़क पर स्पीड़ में बाइक चलाएं? जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला (Dadi On Superbike) सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रही है।

कुल अंदाज में दादी ने चलाई सुपरबाइक

Biker Dadi Viral Image

वायरल फोटो में आप देख सकते हे की एक बूढ़ी दादी अपने अलग ही कुल अंदाज में बाइक चलाते हुए नजर आ रही हैं, सड़क पर बाइक दादी मां बिलकुल नौजवानों की तरह बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रही है. बाइक इतनी भारी है कि ये किसी नौजवान से भी ना चले लेकिन दादी बहुत कूल बनकर बाइक चलाते हुए दिख रही है.

इस तस्वीर को देखकर ऐसा सच में लग रहा है कि उम्र महज एक नंबर है और कुछ नहीं! सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूज़र बहुत ही ज्यादा कमेंट और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दरअसल, वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे दादी बाइक को आसानी से कंट्रोल कर ले रही हैं. बाइक इतनी भारी है और दादी की उम्र थोड़ी ज्यादा है।फिर भी वह बड़े ही शानदार अंदाज में बाइक चला रही है।

लोगों को ये तस्वीर बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर NavnietSekera ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है, इस तस्वीर को 4 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं, वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हेलमेट तो लगाई नहीं है दादी,साहब चालान तो बनता है, बाइक इम्पोर्टेड भी है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दिल को छू लेने वाली तस्वीर है. दादी मां इस उम्र में भी बाइक चला रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top