आज हम आपको बताने जा रहे है की सुशासन की सरकार में लगातार बार बालाओं के साथ डांस की वजह से चर्चा में रहे श्याम बहादुर सिंह के बाद अब एक और रंगीन मिजाज के मुखिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दे की यह मामला दरभंगा के किरतपुर प्रखंड का है।
आप इस वीडियो में देख सकते है की रसियारी पोनी के निवर्तमान मुखिया सुदे कमती को बार बालाओं के साथ भोजपुरी गाने पर किस तरह ठुमके लगा रहे है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में है। यह वीडियो विश्वकर्मा पूजा के दिन का है। यहाँ पूजा के दिन इन बार बालाओं के नाच का भी कार्यक्रम रखा गया था।
जब यह वीडियो वायरल हुआ उसके बाद पता चला की इस वीडियो में डांस कर रहे मुखिया सुदे कमती है, उनके साथ और भी कई युवक नजर आरहे है। इस वीडियो में नजर आरहा है की वह डांस कर रही नर्तकियों के सतह जमके ठुमके लगा रहे है। साथ ही उनके साथ कई युवक भी डांस कर रहे है।
अब वहाँ के स्थानीय लोगो द्वारा मुखिया और कार्यक्रम के आयोजक पर कार्यवाही की मांग की गयी है और यहाँ तक की छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने भी इसके लिए आपत्ति जताई है। आपको बता दे की इस संबंध में एबीपी न्यूज़ ने मुखिया के पक्ष को भी जाना। इस पर मुखिया जी ने कहा की उस दिन विश्वकर्मा पूजा का भी कार्यक्रम था और इस प्रोग्राम में कोई बार बालाओं के साथ बदमाशी न करे इसलिए वह स्टेज पर थे और इसी बिच कुछ लोगो ने उनका हाथ पकड़ लिया और जबरन डांस करवाया।