ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रहे जीशान खान उनके साथ सीरियल कुमकुम भाग्य में मां का रोल निभा रही एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। जीशान खान (Zeeshan Khan) बिग्ग बॉस ओटीटी में काफी चर्चा में है। यह बिग्ग बॉस ओटीटी के वह कंटस्टेंट है जो इस शो में आये दिन अपनी गर्लफ्रेंड का जीकर करते नज़र आते है।
शो के बीच जीशान ने बताया की वह अपने सीरियल कुमकुम भाग्य की एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे है हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया। ऐसे में जीशान के चाहने वालो को इंतज़ार था की आखिर उनकी गर्लफ्रेंड कौन है? एक एंटरटेनमेंट रिपोर्ट से यह जानकारी मिली की जीशान, रेहना पंडित (Reyhna Pandit) को डेट कर रहे है रेहना और जीशान रिलेशनशिप में है और काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे है।
जब इस बात का पता रेहना को चला तो उन्होंने अपने जवाब के रिएक्शन में कहा कि वह जीशान को डेट नहीं कर रही है। जीशान और रेहाना सीरियल कुमकुम भाग्य में माँ बेटे के रोल में नज़र आ रहे है ऐसे में उनके चाहने वालो के लिए यहाँ न्यूज़ शॉकिंग है। जीशान को सबसे पहले स्पॉट एक एयरप्लेन में किया गया था वह यह बाथरोब में घूम रहे थे हर कोई जानना चाहता था कि यहाँ शख्स कौन है।
View this post on Instagram
जीशान का एयरप्लेन में बाथरोब में घूमने का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुआ जिसके बाद उन्हें बिग्ग बॉस ओटीटी
में आने का चांस भी मिला।